PAK vs AUS: पाकिस्तान ने रविवार (3 नवंबर) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहला वनडे 4 नवंबर को मेलबर्न के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा। मोहम्मद इरफान खान इस मैच के जरिए अपना डेब्यू करेंगे जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

पाकिस्तान ने अपने मध्यक्रम को मजबूत करने के लिए इस 21 साल के खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है। इस साल की शुरुआत में इरफान ने पाकिस्तान के लिए 3 टी20 मैच खेले थे और फिर घरेलू क्रिकेट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे टीम में शामिल किया गया। इसके अलावा पाकिस्तान की इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन की भी वापसी हुई।

कामरान गुलाम और बाबर आजम प्लेइंग इलेवन में शामिल

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में चार तेज गेंदबाज शामिल हैं जिसमें नसीम शाह, हारिस राऊफ और शाहीन अफरीदी का साथ देते हुए मोहम्मद हसनैन भी नजर आएंगे। अब्दुल्ला शफीक और सैम अयूब पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करेंगे, जबकि बाबर आजम नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे, इसके बाद नवनियुक्त कप्तान और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, कामरान गुलाम और उप-कप्तान सलमान अली आगा होंगे। आपको बता दें कि साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान ने अपना आखिकी वनडे मैच खेला था और इसके बाद अब जाकर ये टीम कोई वनडे सीरीज खेलने जा रही है।

पहले वनडे के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), कामरान गुलाम, सलमान अली आगा, मुहम्मद इरफान खान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ, मोहम्मद हसनैन।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम

आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा , शाहीन शाह अफरीदी।