ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज मिचेल मार्श इस वनडे वर्ल्ड कप में रन बनाने के लिए तरस रहे थे, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ उनकी रनों की प्यास खत्म हुई और आखिरकार उन्होंने इस टीम के खिलाफ शतकीय पारी खेलने में कामयाबी हासिल की। मार्श लगातार वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती तीन मैचों में फेल हुए थे, लेकिन चौथे मैच में पाकिस्तान के विरुद्ध इस बल्लेबाज ने लय हासिल करते हुए सेंचुरी भी पूरी की साथ ही अपने साथी ओपनर डेविड वॉर्नर के साथ पहले विकेट के लिए 259 की साझेदारी करते हुए टीम को बेहद मजबूत शुरुआत दिलाई।

मिचेल मार्श ने लगाया पाकिस्तान के खिलाफ पहला वनडे शतक

मिचेल मार्श ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपना पहला शतक लगाया साथ ही साथ पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में यह उनका पहला शतक रहा जबकि यह उनके वनडे क्रिकेट करियर का दूसरा शतक रहा। मार्श ने इस मैच में 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और इस दौरान उनके बल्ले से 6 छक्के और 10 चौके निकले। मार्श ने इस मैच में मो. नवाज की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। इस मैच में मार्श ने 108 गेंदों पर 9 छक्के और 10 चौकों की मदद से 121 रन बनाए। वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ यह मार्श की सर्वश्रेष्ठ पारी भी रही।

अपने जन्मदिन पर पाकिस्तान के खिलाफ मिचेल मार्श ने लगाया शतक

मिचेल मार्श ने अपने 32वें जन्मदिन के मौके पर वनडे वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया। वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अपने जन्मदिन पर वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं वनडे वर्ल्ड कप में अपने जन्मदिन के मौके पर वह पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाने वाले रॉस टेलर के बाद दूसरे खिलाड़ी बने।

अपने जन्मदिन पर वनडे में शतक बनाने वाले खिलाड़ी

140* रन – टॉम लैथम बनाम नीदरलैंड्स, हैमिल्टन, 2022 (30वां जन्मदिन)
134 रन – सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया, शारजाह, 1998 (25वां)
131* रन – रॉस टेलर बनाम पाकिस्तान, पल्लेकेले, 2011 (27वां)
130 रन – सनथ जयसूर्या बनाम बांग्लादेश, कराची, 2008 (39वाँ)
100* रन – विनोद कांबली बनाम इंग्लैंड, जयपुर 1993 (21वां)
121 – मिचेल मार्श बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023 (32वां)

वनडे वर्ल्ड कप में सलामी बल्लेबाजों के शतक

उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) बनाम जिम्बाब्वे, पल्लेकेले, 2011
उपुल थरंगा और तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका) बनाम इंग्लैंड, कोलंबो (आरपीएस), 2011, क्वार्टर फाइनल
रोहित शर्मा और केएल राहुल (भारत) बनाम श्रीलंका, लीड्स, 2019
डेविड वार्नर और मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया) बनाम पाकिस्तान, बेंगलुरु, 2023