Pakistan vs Australia: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान टीम ने मुश्किल से जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने 42 रन के भीतर 5 विकेट गंवा दिये थे। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मोर्चा संभाला और टीम की जीत सुनिश्चित की। वह 4 चौके की मदद से 31 गेंद में 32 रन बनाकर नाबाद रहे। इससे पहले पैट कमिंस ने गेंदबाजी में भी जलवा दिखाया। उन्होंने 9.4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। उनका कामरान गुलाम को पवेलियन भेजना चर्चा का केंद्र रहा।

कामरान गुलाम ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच शतक लगाया था। कामरान गुलाम से ऑस्ट्रेलिया में भी कमाल की उन्मीदें थीं, लेकिन वह सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। पैट कमिंस की तेज बाउंसर का सामना करते हुए कामरान गुलाम ने जोखिम भरा शॉट खेलने की कोशिश की और विकेट के पीछे जोश इंग्लिश को कैच थमा बैठे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर केरी ओ’कीफ की टिप्पणी ने विवाद खड़ा कर दिया।

यह मुल्तान की पिच नहीं बेबी; यह MCG है: ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर

केरी ओ’कीफ ने कमेंट्री के दौरान कहा, ‘यह मुल्तान की पिच नहीं है, बेबी; यह MCG है।’ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर केरी ओ’कीफ की टिप्पणी की निंदा की और इसे पाकिस्तानी बल्लेबाज पर अनावश्यक कटाक्ष के रूप में देखा। यह विवाद तब और बढ़ गया जब वसीम अकरम और माइकल वॉन ने कामरान गुलाम की पारिवारिक पृष्ठभूमि पर चर्चा की। वसीम अकरम ने कहा कि वह 16 भाई-बहन हैं। वह 11वें नंबर पर हैं।

12 भाइयों और 4 बहनों में से 11वें नंबर पर हैं कामरान गुलाम

वसीम अकरम के ऐसा कहने पर माइकल वॉन ने जो टिप्पणी की उसकी भी बहुत आलोचना हुई। वसीम अकरम ने कहा, ‘कामरान गुलाम, एक बड़े परिवार से आते हैं, वह 12 भाइयों और 4 बहनों में से 11वें नंबर पर हैं। हां।’ इसके बाद माइकल वॉन ने कहा, ‘16 बच्चे। वाह! उम्र का अंतर क्या है, यह जानने की बहुत इच्छा है।’ कामरान गुलाम के परिवार के आकार के बारे में माइकल वॉन की टिप्पणी की सोशल मीडिया में आलोचना की गई। प्रशंसकों ने इस बातचीत को अपमानजनक और खेल के लिए अप्रासंगिक माना।