AUS vs PAK, 1ST TEST MATCH, PERTH: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर टेस्ट क्रिकेट से पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे। उन्होंने अपने रिटायरमेंट सीरीज की शुरुआत पहले टेस्ट के पहले ही दिन शतक लगाकर धमाकेदार अंदाज में की। उन्होंने लगभग एक साल बाद शतक जड़ा। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पहले दिन 43वें ओवर में चौका जड़कर टेस्ट क्रिकेट में अपना 26वां शतक पूरा किया। उन्होंने इसके लिए 125 गेंद लिए।
IND vs SA 3rd T20 Match Live Cricket Score Streaming: Watch Here:
डेविड वॉर्नर ने इस शतक के साथ पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को पीछे छोड़ा। वहीं वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर गैरी सोबर्स की बराबरी की। इंजमाम के टेस्ट क्रिकेट में 25 और गैरी सोबर्स के 26 शतक हैं। बीते कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में वॉर्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने 2023 में पहला शतक जड़ा। सिर्फ 2 ही अर्धशतक जड़ा है। ये रिकॉर्ड 10 मैच की 17 पारियों के हैं।
डेविड वॉर्नर ने खत्म किया 352 दिन का सूखा
डेविड वॉर्नर ने 25वां टेस्ट शतक पिछले साल साउथ अफ्रीका के खिलाफ 27 दिसंबर को लगाया था। उन्होंने उस मैच में 200 रन की पारी खेली थी। 2022 में बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 30.05 की औसत से 571 रन बनाए थे। इस दौरान 1 शतक और 2 अर्धशतक जड़ा था। यह 2022 में उनकी आखिरी टेस्ट पारी थी। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर 352 दिन का सूखा खत्म किया।
साल 2023 में डेविड वॉर्नर का प्रदर्शन
डेविड वॉर्नर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक लगाने के बाद शतक जड़ने के लिए 16 पारी लिए। पर्थ में शतक जड़ने से पहले 2023 में उनका सर्वोच्च स्कोर 60 रन था। द ओवल में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ यह पारी खेली थी। इसके अलावा लॉर्ड्स में उन्होंने 66 रन की पारी खेली। वह 5 पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छूए हैं।