AUS vs PAK M Chinnaswamy Pitch Report in Hindi: भारत से मिली हार के बाद पाकिस्तान अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में जीत चाहेगा। वर्ल्ड कप का यह 18वां मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों में एक जीत मिली है वहीं पाकिस्तान को इतने ही मुकाबलों में एक हार मिली है। चिन्नास्वामी स्टेडियम को बल्लेबाजों का स्वर्ग कहा जाता है लेकिन यह देखना होगा कि शुक्रवार का दिन किसके लिए जीत की सौगात लाता है।

लाल मिट्टी की पिच पर होगा मैच

वर्ल्ड कप के लिए चिन्नास्वामी स्टेडियम में लाल मिट्टी से बनी तीन पिच को चुना गया है। आमतौर पर लाल मिट्टी की पिच तेज गेंदबाजों को मदद देती है हालांकि कुछ स्टेडियम में बल्लेबाजों को भी मदद मिली है। चिन्नास्वामी स्टेडियम वैसे भी बल्लेबाजों के मुफीद माना जाता है। इस मैदान पर 26 वनडे मैच खेले गए हैं जिसमें पहली पारी का औसत स्कोर 260 रन है। 26 में से 12 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। साल 2020 में बेंगलुरु में पिछली बार वनडे मुकाबला खेला गया था और तब भारत ने 287 का स्कोर आसानी से चेज कर लिया था।

बारिश की नहीं है संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश होने की संभावना बेहद कम है। दिन का तापमान 29 से 30 डिग्री के बीच रह सकता है जबकि शाम में ये 27 से 24 डिग्री तक गिर सकता है। अगर बारिश होती भी है तो भी बेंगलुरु का ड्रेनेज सिस्टम अच्छा है जिससे मैच में ज्यादा समय तक रुकावट नहीं रहेगी। दूसरी पारी में ओस की भी भूमिका रहेगी। चेज करने वाली टीम को फायदा मिलेगा।

वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा है भारी

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 107 वनडे मैच खेले गए हैं। इन 107 मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने 69 और पाकिस्तान ने 34 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं तीन मैच बेनतीजा रहे और एक मैच टाई रहा है। वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां भी ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच कुल 10 मैच हुए हैं जिसमें से छह ऑस्ट्रेलिया और चार पाकिस्तान ने जीते हैं।