ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को पाकिस्तान के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए प्लेइंग 11 घोषित कर दिया। कंगारू टीम 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त के साथ 26 दिसंबर को मेलबर्न में टेस्ट मैच खेलने उतरेगी। पाकिस्तान ने दूसरे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों के स्क्वाड की घोषणा की है। प्लेइंग 11 की घोषणा मैच से पहले होगी। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। मेलबर्न के रहने वाले स्कॉट बोलैंड को फिर नहीं चुना गया है।
बोलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 5 विकेट लिए थे। उन्होंने दोनों पारी में शुभमन गिल को आउट किया था। इसके अलावा विराट कोहली का भी दूसरी पारी में विकेट चटकाया था। कमिंस ने स्वीकार किया कि बोलैंड दुर्भाग्यशाली रहे कि उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली। मेलबर्न में डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 2021-22 एशेज में बोलैंड ने 7 रन देकर 6 विकेट झटक लिए थे। कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क के होने की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला।
ये है कंगारू टीम
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11 की बात करें तो रिटारमेंट टेस्ट सीरीज खेल रहे डेविड वॉर्नर के साथ उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करते दिखेंगे। मार्नस लाबुशेन नंबर 3 पर खेलेंगे। स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड और ऑलराउंडर मिचेल मार्श मिडिल ऑर्डर में होंगे। एलेक्स कैरी विकेटकीपर होंगे। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड तेज गेंदबाज होंगे। नाथन लियोन एकमात्र स्पिनर होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिच मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।