पाकिस्तान ने मेलबर्न में मंगलवार, 26 दिसंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों का स्क्वाड चुना है। विकेटकीपर सरफराज अहमद और फहीम अशरफ को इन 12 खिलाड़ियों में मौका नहीं मिला है। सरफराज के बाहर होने का मतलब है कि मोहम्मद रिजवान विकेटकीपिंग करते दिखेंगे। हसन अली, मीर हामजा और साजिद खान में से कोई एक खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने X (ट्विटर) पर इसकी जानकारी दी। उसने यह भी बताया कि प्लेइंग 11 मैच से पहले टॉस के दौरान घोषित की जाएगी। पाकिस्तान को 3 मैचों की सीरीज के पहले मैच में करारी शिकस्त मिली थी। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 1-0 से आगे है। पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड बहुत खराब है। टीम 1996 के बाद से यहां एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है।
पाकिस्तान प्लेइंग 11 में 3 बदलाव करने को तैयार
पाकिस्तान प्लेइंग 11 में 3 बदलाव करने को तैयार है। सरफराज के लिए पर्थ टेस्ट अच्छा नहीं रहा था। उनके बल्ले से रन नहीं निकला था। 2 पारियों में कुल 7 रन ही बना पाए थे। वह मिचेल स्टार्क के पेस के खिलाफ संघर्ष करते दिखे थे। सरफराज और फहीम अशरफ के अलावा खुर्रम शहजाद खेलते नहीं दिखेंगे। वह चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।
साजिद खान बेंच पर बैठेंगे?
पाकिस्तान अगर फुल सीम अटैक के साथ उतरता है तो साजिद खान को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। हालांक, इसकी संभावना कम है। माना जा रहा है साजिद के अलावा हसन अली और मीर हमजा में से किसी एक को मौका मिलेगा। मोहम्मद वसीम जूनियर 12 खिलाड़ियों के स्क्वाड का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में बहस हसन और हमजा पर आकर टिक गई है।
पाकिस्तान का 12 खिलाड़ियों का स्क्वाड
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम उल हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सउद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, मीर हामजा, आमिर जमाल, साजिद खान।