पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां इस टीम को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज से पहले शान मसूद की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम अभी प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ चार दिवसीय वॉर्म-अप मैच खेल रही है। इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने अपने कप्तान शान मसूद की नाबाद 201 रन की पारी के दम पर 9 विकेट पर 391 रन बनाए थे और इसके जवाब में पीएम इलेवन की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 149 रन बना लिए थे और पहली पारी के आधार पर यह टीम फिलहाल पाकिस्तान से 242 रन पीछे है।
बाबर आजम ने गेंदबाजी में आजमाया हाथ
इस मैच में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम का बल्ला नहीं चला और वह ज्यादा बड़ा स्कोर मुख्य मुकाबलों से पहले बनाने में समर्थ नहीं रहे। उन्होंने पहली पारी में 88 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 40 रन बनाए थे। बाबर आजम के पास पहली पारी में बल्लेबाजी में अपने हाथ दिखाने का अच्छा मौका था, लेकिन फिलहाल तो वह इसमें चूक गए, लेकिन दूसरी पारी में वह गेंदबाजी करते हुए नजर जरूर आए।
बाबर आजम ने प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन एक ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक ही रन दिया। हालांकि इसके बाद कप्तान शान मसूद ने उनसे और गेंदबाजी नहीं करवाई, लेकिन बाबर आजम का गेंदबाजी करना मैदान में मौजूद फैंस के लिए बड़ा ही मनोरंजक रहा और वह बाबर-बाबर चिल्लाते हुए नजर आए। बाबर आजम स्पिन गेंदबाजी करते हैं और उन्होंने काफी कसी हुई गेंदबाजी की और बल्लेबाजों पर अंकुश लगाए रखा।
इस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ प्राइम मिनिस्टर इलेवन की टीम ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 149 रन बना लिए हैं। इस टीम की तरफ से कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने 53 रन जबकि मार्कस हैरिस ने 49 रन की पारी खेली तो वहीं मैट रेनशॉ अभी 18 रन जबकि कैमरन ग्रीन भी 19 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। खेल के दूसरे दिन पाकिस्तान की तरफ से खुर्रम शहजाद और अबरार अहमद ने एक-एक सफलता हासिल की।