पाकिस्तान के खिलाफ नवंबर में 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड की सोमवार (14 अक्टूबर) को घोषणा हो गई। कप्तान पैट कमिंस की लगभग 1 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। वह वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से इस फॉर्मेट में नहीं खेले हैं। उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले मिचेल मार्श इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। विस्फोटक ओपनर ट्रेविस हेड को भी नहीं चुना गया है। युवा जैक फ्रेजर मैकगर्क को मौका मिला है।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज 4 से 10 नवंबर के बीच खेली जाएगा। पहला मैच मेलबर्न, दूसरा एडिलेड ओवल और तीसरा पर्थ में खेला जाएगा। 4 नवंबर को मेलबर्न में पहला वनडे, 8 नवंबर को एडिलेड ओवल में दूसरा वनडे और 10 नवंबर को पर्थ में तीसरा वनडे होगा। वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी होगा। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं हुआ है।
ट्रैविस हेड और मिच मार्श क्यों नहीं खेलेंगे
ऑस्ट्रेलिया के वनडे स्क्वाड की बात करें तो ट्रैविस हेड और मिच मार्श पितृत्व अवकाश (Paternity Leave) के कारण सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में फ्रेजर-मैकगर्क और मैट शॉर्ट को बल्लेबाजी की शुरुआत करने का मौका मिलेगा। पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के साथ-साथ स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन को भी टीम में चुना गया है।
मार्कस स्टोइनिस की वापसी
व्हाइट बॉल की टीम के नियमित खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, एडम जम्पा और विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंगलिस को फरवरी में पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया की अंतिम एकदिवसीय सीरीज के लिए चुना गया है, जबकि मार्कस स्टोइनिस की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर रहने के बाद एकदिवसीय टीम में वापसी हुई है।
ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा