AUS vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में हाल ही में इंग्लैंड को अपने घर में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हरा दिया था और अब ये टीम मिशन ऑस्ट्रेलिया पर है। पाकिस्तान की टीम अब ऑस्ट्रेलिया में कंगारू टीम के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20आई मैचों की सीरीज खेलेगी।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को इस टीम का वनडे और टी20 कप्तान बनाया गया था। अब रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम पहली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम की चुनौती का सामना सीमित प्रारूप में करेगी।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाएंगे 6 मैच

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 6 मुकाबले खेले जाएंगे जिसमें से पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी और फिर 3 टी20आई मैचों की सीरीज का आयोजन किया जाएगा। 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 4 नवंबर से होगी और दूसरा वनडे मैच 8 नवंबर को जबकि तीसरा मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा। ये सभी वनडे मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे शुरू होंगे।

3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 14 नवंबर से होगी। सीरीज का दूसरा मैच 16 नवंबर जबकि तीसरा आखिरी मुकाबला 18 नवंबर को खेला जाएगा। ये तीनों टी20आई मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा।

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का शेड्यूल

पहला वनडे- 4 नवंबर, मेलबर्न (भारतीय समय के मुताबिक- सुबह 9 बजे)
दूसरा वनडे- 8 नवंबर, एडिलेड (भारतीय समय के मुताबिक- सुबह 9 बजे)
तीसरा वनडे- 10 नवंबर, पर्थ (भारतीय समय के मुताबिक- सुबह 9 बजे)

पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20आई मैच- 14 नवंबर, ब्रिसबेन
दूसरी टी20आई मैच- 16 नवंबर, सिडनी
तीसरा टी20आई मैच- 18 नवंबर, होबार्ट