पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक पर्थ टेस्ट की पहली पारी में 42 रन बनाकर आउट हो गए। नाथन लियोन ने उनका विकेट लिया। हालांकि शफीक की यह पारी 3 रन पहले ही खत्म हो सकती थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने उन्हें बड़ा जीवनदान दे दिया। कैरी की विकेटकीपिंग को देख उनकी टीम के साथी भी हैरान रह गए। शफीक को यह जीवनदान 39 के स्कोर पर मिला था।
एलेक्स कैरी ने अब्दुल्ला को जीवनदान
दरअसल, अब्दुल्ला शफीक जब 39 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तो नाथन लियोन के ही ओवर में उनको ये जीवनदान मिला था। हुआ यूं कि शफीक ने नाथन लियोन की एक गेंद पर डिफेंस किया। गेंद सीधा सिली मिड ऑन पर मार्नस लाबुशेन के पास गई और उन्होंने फुर्ती से गेंद को एलेक्स कैरी को थ्रो किया। गेंद जब कैरी के हाथों में कैरी हुई तो उस वक्त शफीक क्रीज के बाहर थे। उस वक्त शफीक का पैर हवा में था, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर ब्लेस को नहीं गिरा पाए।
जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए शफीक
एलेक्स कैरी ने ग्लव्स स्टंप्स पर जरूर लगाए थे, लेकिन बेल्स नहीं हिल पाई। उसके बाद तो शफीक ने अपना पैर क्रीज में वापस रख दिया। हालांकि अब्दुल्ला शफीक इस जीवनदान का ज्यादा लंबा फायदा नहीं उठा सके और नाथन लियोन के अगले ही ओवर में डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट हो गए। शफीक के रूप में पाकिस्तान ने अपना पहला विकेट 74 के स्कोर पर गंवाया था। पाकिस्तान को दूसरा झटका कप्तान शान मसूद के रूप में 123 के स्कोर पर लगा।
फैंस को याद आए धोनी
अब्दुल्ला शफीक को जीवनदान देकर एलेक्स कैरी सोशल मीडिया पर ट्रोल होना शुरू हो गए हैं। कैरी की विकेटकीपिंग को देख फैंस को माही याद आ गए। एक यूजर ने उनके वीडियो पर कॉमेंट करते हुए कहा है कि टीचर नंबर 7 से सीखिए। बता दें कि धोनी की जर्सी का नंबर 7 है। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है- स्टंप्स के पीछे का किंग धोनी।
मैच का लेखा-जोखा
बात करें मैच की तो पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 487 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैच के दूसरे दिन 487 पर ऑल आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वार्नर ने सबसे अधिक 164 रन की पारी खेली तो वहीं मिचेल मार्श ने 90 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से आमेर जमाल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 132 रन बना लिए हैं। इमाम उल हक (38), खुर्रम शहजाद (7) नाबाद पवेलियन लौटे।