पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट के दौरान डेब्यूटेंट सैम अयूब गंभीर दुर्घटना से बाल-बाल बच गए। तीसरे और अंतिम टेस्ट के तीसरे दिन अयूब ने शानदार फील्डिंग का नमूना दिखाया। ऑस्ट्रेलियाई पारी के 65वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीव स्मिथ ने आगे निकलकर साजिद खान को कवर के ऊपर से शॉट मारा, लेकिन गेंद को ठीक से टाइम नहीं कर सके।

हालांकि, स्मिथ इन-फील्ड को क्लियर करने में कामयाब रहे। इसके बाद अयूब ने गेंद का पीछा किया। स्लाइड लगाई और गेंद को रोका। इस दौरान सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की आउटफील्ड कितनी खतरनाक है यह देखने को मिला। वह गंभीर रूप से चोटिल होने से बचे। फिसलते समय उनका बायां घुटना आउटफील्ड में फंसा और पूरी घास बाहर आ गई। फिर भी अयूब उठे और गेंद अंदर फेंक दी।

गेंद टोपी पर लगी, लेकिन पाकिस्तान पेनल्टी से बचा

अयूब ने जब स्लाइड लगाई तब गेंद उनकी टोपी से टकरा गई। आम तौर पर जब गेंद आउटफील्ड में कैप या हेलमेट से टकराती है, तो फील्डिंग कर रही टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगाई जाती है। हालांकि, अयूब के मामले में ऐसा नहीं हुआ। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि गेंद गलती से अयूब की टोपी से छू गई थी। अगर अयूब के स्लाइड डालने से पहले कैप आउटफील्ड में रखा रहा होता तो पाकिस्तान पर पेनल्टी लग जाती।

सैम अयूब ने सिडनी टेस्ट में किया डेब्यू

21 साल के सैम अयूब को सिडनी टेस्ट में पाकिस्तान के लिए डेब्यू का मौका मिला। खराब फॉर्म से जूझ रहे इमाम उल हक की जगह उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला। हालांकि, पहली पारी उनकी अच्छी नहीं रही। वह डक पर आउट हो गए थे। पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 299 रन पर रोक दिया। पाकिस्तान को 14 रन की बढ़त हासिल हुई।