ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान की पारी 313 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की टीम ने एक समय 96 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद टीम 313 रन तक पहुंची। पुछल्ले बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। मोहम्मद रिजवान और आमेर जमाल शतक से चूक गए। इसके अलावा आगा सलमान ने लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी की बात करें तो पैट कमिंस ने लगातार तीसरी पारी में 5 विकेट लिया। इसके अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और मिचेल मार्श को विकेट मिला। स्टार्क, हेजलवुड और लियोन महंगे साबित हुए। तीनों ने 4 से ज्यादा की इकॉनमी से रन दिए। यही वजह है कि पाकिस्तान ने सिर्फ 77.1 ओवर में 300 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया।

पाकिस्तान के ओपनर खाता नहीं खोल पाए

पाकिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही। दोनों ओपनर बगैर खाता खोले आउट हो गए। असद शफीक और डेब्यूटेंट सैम अयूब 2-2 गेंद का सामना करके पवेलियन लौट गए। अयूब को इमाम उल हक की जगह प्लेइंग 11 में मौका मिला था। इसके बाद कप्तान शान मसूद (35) और बाबर आजम (26) के बीच 35 रन की साझेदारी हुई। बाबर जब आउट हुए पाकिस्तान का स्कोर 10.5 ओवर में 3 विकेट पर 39 रन था।

रिजवान और आगा सलमान के बीच 96 रन की साझेदारी

बाबर के आउट होने के बाद सऊद शकील क्रीज पर आए। 5 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 47 रन पर 4 विकेट हो गया। इसके बाद शान मसूद और रिजवान ने मिलकर पाकिस्तान को संभाला। दोनों के बीच 49 रन की साझेदारी हुई। मसूद आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 96 रन पर 5 विकेट था। इसके बाद रिजवान और आगा सलमान के बीच 96 रन की साझेदारी हुई। रिजवान जब आउट हुए तब पाकिस्तान का स्कोर 190/6 था।

आमेर जमाल ने आखिरी विकेट के लिए मीर हामजा के साथ 96 रन जोड़े

इसके बाद आगा सलमान और साजिद खान (15) के बीच 30 रन की साझेदारी। साजिद के आउट होने पर पाकिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 220 रन हो गया। आगा सलमान 53 रन बनाकर आउट हुए। पाकिस्तान का स्कोर 8 विकेट पर 226 रन हो गया। हसन अली बगैर खाता खोले आउट हुए। पाकिस्तान का 9वां विकेट 227 रन पर गिरा। आमेर जमाल ने आखिरी विकेट के लिए मीर हामजा (नाबाज 7) के साथ 96 रन की साझेदारी की।