रिटायमेंट टेस्ट मैच पहले डेविड वॉर्नर की बैगी ग्रीन कैप खो गई थी। मेलबर्न और सिडनी खिलाड़ियों का सामान ट्रांजिट होते वक्त ऐसा हुआ था। चार दिन बाद उनको टोपी मिल गई। उनका बैकपैक सिडनी के होटल में पाया गया। इसमें 2011 में डेब्यू के दौरान वॉर्नर को मिली कैप समेत दो बैगी ग्रीन कैप थीं। हालांकि, यह बैग होटल में कैसे पहुंचा यह स्पष्ट नहीं है। वॉर्नर ने पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर अपने असली बैगी ग्रीन को पकड़े हुए एक वीडियो पोस्ट किया और इसे ढूंढने के लिए इसमें शामिल लोगों को धन्यवाद दिया।
वॉर्नर ने कहा, ” सभी को नमस्कार, मैं आप सभी को यह बताते हुए बहुत प्रसन्न और राहत महसूस कर रहा हूं कि मेरे बैगी ग्रीन्स मिल गए हैं, जो बहुत अच्छी खबर है।” इसे ढूंढ़ने में शामिल सभी लोगों को धन्यवाद और मैं बेहद आभारी हूं। फ्राइट कंपनी क्वांटास, हमारे होटल और टीम प्रबंधन सभी को धन्यवाद। क्रिकेटर ही बता सकता है कि उसकी टोपी कितनी खास है और मैं इसे जीवन भर संजो कर रखूंगा।”
होटल कैसे पहुंचा बैग?
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रवक्ता ने कहा, “बैग टीम होटल में मिला, जिसमें सारा सामान था। मंगलवार से खूब खोजने और कई स्थानों पर सीसीटीवी फुटेज जांचने के बावजूद लापता बैग यहां कैसे पहुंचा इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।” वॉर्नर ने बैगी ग्रीन कैप वाले बैकपैक खोने की जानकारी देते हुए कहा था कि इसे वापस करने वाले व्यक्ति को थोड़ी भी परेशानी नहीं होगी।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से टोपी लेकर फोटोशूट कराया
अपने अंतिम टेस्ट से पहले वॉर्नर ने फोटोशूट के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से उधार ली गई ताजा कैप का इस्तेमाल किया, जब ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन फील्डिंग किया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ” यह बड़ी राहत की बात है कि डेविड की टोपी मिल गई है और इसे ढूंढ़ने में शामिल सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद। हम वास्तव में इसकी सराहना करते हैं।”