ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जाएगा। 3 जनवरी से खेला जाने वाला यह टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर डेविड वॉर्नर का आखिरी टेस्ट मैच होगा। इस मैच के बाद वह रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। वह लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में खेलते रहेंगे। पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। अब सिडनी में खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम घोषित कर दी गई है। 13 खिलाड़ियों के स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पहले टेस्ट के बाद तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को स्क्वाड से रिलीज कर दिया था। उन्हें तीसरे मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 79 रन से जीत मिली। कप्तान पैट कमिंस ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद रविवार को चयनकर्ताओं ने जानकारी दी कि तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वाड में कोई बदलाव नहीं होगा। टीम पहला टेस्ट भी जीती थी। पाकिस्तान को 360 रनों से हार मिली थी।

मॉरिस को डेब्यू के लिए करना होगा इंतजार

ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड में बदलाव न होने का मतलब है कि स्कॉट बोलैंड चौथे फास्ट बॉलर के तौर पर टीम के साथ बने रहेंगे। इसके अलावा ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन भी टीम में हैं। माना जा रहा था कि मॉरिस को डेब्यू का मौका मिलेगा। ऐसा अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ही हो सकता है। उन्हें स्क्वाड से रिलीज किया गया था ताकि वह बिग बैश लीग खेल सकें।

पाकिस्तान के खिलाफ सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का स्क्वाड

पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिच मार्श, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर।