पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ड्राइविंग सीट पर दिख रही है। इसका कारण आमेर जमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन है। अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे इस खिलाड़ी ने पहले 97 गेंद पर 82 रन बनाए। इसके बाद 6 विकेट झटका, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 199 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान को 14 रन की बढ़त हासिल है।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 60 रन बनाए। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन ने 54 रन बनाए। उस्मान ख्वाजा ने 47, स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी ने 38-38 रन बनाए। अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर ने 34 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत नाटकीय अंदाज में हुआ। टीम ने आखिरी 5 विकेट सिर्फ 10 रन पर गंवा दिए।

आमेर जमाल ने 7 गेंद के अंदर 4 विकेट झटके

ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट 289 रन पर गिरा। एलेक्स कैरी को साजिद खान ने पवेलियन भेजा। इसके बाद मिचेल मार्श आउट हुए। फिर पैट कमिंस, नाथन लियोन और जोश हेजलवुड पवेलियन लौट गए। कमिंस और हेजलवुड खाता भी नहीं खोल पाए। मार्श समेत चारों बल्लेबाजों को जमाल ने दो ओवर के अंदर आउट किया। उन्होंने 7 गेंद के अंदर 4 विकेट झटके। उनके अलावा आगा सलमान ने 2 विकेट लिए। साजिद खान और मीर हामजा ने 1-1 विकेट लिए।

पाकिस्तान को दूसरी पारी शुरू होते ही लगे 2 झटके

पाकिस्तान ने पहली पारी में 77.1 ओवर में 313 रन बनाए थे। मोहम्मद रिजवान ने 88, आमेर जमाल ने 82 और आगा सलमान ने 53 रन की पारी खेली थी। पैट कमिंस ने 5 विकेट झटके थे। मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट लिए थे। जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और मिचेल मार्श ने 1-1 विकेट लिए। पाकिस्तान की दूसरी पारी शुरू हो गई है। टीम ने 4 ओवर में 2 विकेट खोकर 15 रन बना लिए। उसकी बढ़त 29 रन की हो गई। अब्दुल्लाह शफीक फिर खाता नहीं खेल पाए। इसके अलावा शान मसूद गोल्डन डक हुए। सैम अयूब 11 और बाबज आजम 5 रन बनाकर क्रीज पर। स्टार्क और हेजलवुड को विकेट मिला।