AUS vs PAK 1st ODI Live Score Streaming (ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान मैच लाइव क्रिकेट स्कोर का सीधा प्रसारण): पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां उसे 3-3 मैचों की वनडे और टी20आई सीरीज में हिस्सा लेना है। पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी जिसकी शुरुआत 4 नवंबर से होगी।
बाबर आजम के द्वारा कप्तानी छोड़ने के बाद पीसीबी ने मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का कप्तान बनाया है और रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान पहला वनडे और टी20 सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। आइए आपको बताते हैं कि इस वनडे सीरीज का मैच आप कब, कहां और किस तरह से देख सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच मैच का लाइव स्कोर यहां पढ़ें
भ
Y
कब, कहां और कितने बजे शुरू होगा पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे मैच?
पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 9 नवंबर को मेलबर्न में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से होगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज 2024 का पहला मैच लाइव कहां देख सकते हैं ?
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वनडे सीरीज के पहले मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स 1 चैनल पर किया जाएगा तो वहीं डिज्नी+ हॉटस्टार पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। वहीं पाकिस्तान में इन मैचों का प्रसारण ए स्पोर्ट्स पर और तमाशा पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान वनडे मैचों का रिजल्ट</strong>
दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 105 वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी रहा है। कंगारू टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ 70 बार जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान ने 34 मैच जीते हैं और एक बार मुकाबला बराबरी पर रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जंपा।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अराफात मिन्हास, बाबर आजम, फैसल अकरम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान (कप्तान/विकेटकीपर), मुहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, सईम अयूब, सलमान अली आगा , शाहीन शाह अफरीदी।