Australia vs New Zealand World Cup 2023 Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड शनिवार (28 अक्टूबर) को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप 2023 के मैच में एक-दूसरे के सामने होंगे। न्यूजीलैंड ने पांच में से 4 मैच जीते हैं। उसके 8 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है।

ऑस्ट्रेलिया का टूर्नामेंट दो हार के साथ शुरू हुआ था, लेकिन अब उसने लय हासिल कर ली है। वह 3 मैच जीत चुका है। उसके 6 अंक हैं। वह अंक तालिका में चौथे नंबर पर है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों एक-दूसरे के करीब हैं। ओसियाना पड़ोसियों के बीच केवल दो अंक का अंतर है।

न्यूजीलैंड के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के पास पूरी टीम उपलब्ध है। वह पिछले मैच की तरह ही टीम उतारने की उम्मीद कर रहा होगा। न्यूजीलैंड ने अंगूठे की चोट के कारण अपने कप्तान केन विलियमसन को खो दिया है, लेकिन उसके अन्य सभी खिलाड़ी उपलब्ध हैं। ऐसे में उम्मीद यह है कि कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए वही प्लेइंग 11 चुनेगी।

हेड 2 हेड: एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड

वनडे इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड 141 बार आमने-सामने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 95 मैच जीते हैं, जबकि कीवी टीम ने सिर्फ 39 मैच जीते हैं। सात मैच बिना नतीजे के भी खत्म हुए हैं। विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच 11 बार आमना-सामना हुआ है। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 8 बार जीत हासिल की है, जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 3 बार ही जीत पाई है।

धर्मशाला में इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकती हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें

न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11: डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्ग्युसन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ताजा अंक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें
यहां क्लिक करें देखें आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का पूरा शेड्यूल
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के आंकड़ों पर नजर डालने के लिए यहां क्लिक करें