AUS vs NED Arun Jaitley Stadium Pitch Report in Hindi: आईसीसी पुरुष विश्व कप 2023 का 24वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच खेला जाना है। नीदरलैंड्ल और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बीच पुराना रिश्ता है। डच टीम के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हैं। स्कॉट एडवर्ड्स मेलबर्न में पले-बढ़े हैं। उन्होंने विक्टोरिया के लिए सेकेंड XI क्रिकेट खेला है।

नीदरलैंड्स ने अब तक 4 मैच खेले हैं। इसमें से सिर्फ एक जीता है। उसने 17 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराकर उलटफेर किया था। हालांकि अगले मैच में 21 अक्टूबर को श्रीलंका के हाथों 5 विकेट से हार झेली। बुधवार को नीदरलैंड्स दिल्ली में एक और बड़ी उपलब्धि की तलाश में होगा। दूसरी ओर पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भी अपनी लय जारी रखना चाहेगी।

नीदरलैंड्स को हल्के में नहीं लेगा ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स को हल्के में नहीं लेगी। जहां तक ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच हेड टू हेड का सवाल है तो एकदिवसीय क्रिकेट में दोनों देश केवल दो बार आमने-सामने हुए हैं। दोनों मैच 2003 और 2007 में विश्व कप में खेले गए थे। दोनों में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी।

अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट: 2 मैच, 2 परिणाम

इस विश्व कप में दिल्ली में अब तक दो मैच खेले गए हैं। दोनों में दो अलग-अलग नतीजे आए हैं। हालांकि, अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) की पिच को लेकर आम धारणा यह है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम आसानी से जीत गई है। साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ 428 रन बनाए और जीत हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम जीत भले ही नहीं पाई हो, लेकिन 326 रन बनाने में जरूर सफल रही। दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ केवल 286 रन बनाए, लेकिन अपने स्पिनर्स की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर उसने आसानी से इसका बचाव कर लिया।

गर्म रहेगा मौसम, खराब रहेगी हवा

दिल्ली के मौसम की बात करें तो 25 अक्टूबर 2023 को मौसम बहुत गर्म होगा और तापमान 33°C तक पहुंच सकता है। शाम और रात के समय तापमान 24°C तक गिर सकता है। हवा की गुणवत्ता खराब होगी। आर्द्रता 16 से 31% तक रहेगी। दोपहर तीन बजे के आसपास 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।