IND vs AUS: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया के लिए काफी अहम साबित हो सकते हैं। पंत का बल्ला ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट मैंचों में खूब चलता है और उन्होंने यहां की धरती पर अब तक खेले टेस्ट मैचों में भारत के लिए खूब रन बनाने में सफलता भी हासिल की है। पंत ऑस्ट्रेलिया में कितने प्रभावी हैं ये इससे जाहिर होता है कि वो यहां पर टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में बेस्ट हैं पंत

ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में कितने सफल रहे हैं वो इस आंकड़े से जाहिर हो जाता है। पंत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट प्रारूप में सबसे ज्यादा की औसत से रन बनाने वाले एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। पंत का औसत टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में 62.40 का रहा है और वो कुमार संगकारा, मोहिंदर अमरनाथ, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर से भी आगे हैं। इस लिस्ट में 60.33 की औसत के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि 55.66 की औसत के साथ मोहिंदर अमरनाथ, 54.08 की औसत के साथ विराट कोहली चौथे जबकि 53.20 की औसत के साथ सचिन तेंदुलकर 5वें नंबर पर हैं।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज़्यादा टेस्ट औसत वाले एशियाई बल्लेबाज

62.40 – ऋषभ पंत (624 रन)
60.33 – कुमार संगकारा (543 रन)
55.66 – मोहिंदर अमरनाथ (668 रन)
54.08 – विराट कोहली (1352 रन)
53.20 – सचिन तेंदुलकर (1809 रन)

ऋषभ पंत का टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन

टेस्ट प्रारूप में ऋषभ पंत का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने यहां पर खेले 7 मैचों की 12 पारियों में 624 रन बनाए हैं और उनका औसत 62.40 का रहा है। वहां पर पंत ने एक शतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 159 रन रहा है। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में पंत का स्ट्राइक रेट 72.13 का रहा है। वहीं कंगारू टीम के खिलाफ ओवरऑल पंत ने 7 मैच ही खेले हैं और 624 रन ही बनाए हैं। पंत ने भारत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है।