ऑस्ट्रेलिया के स्टार सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और तेज गेंदबाज सीन एबॉट समय से पहले ही मेलबर्न पहुंच गए हैं। मेलबर्न में 26 दिसंबर से दूसरा (बॉक्सिंग डे) टेस्ट मैच खेला जाना है। दरअसल, वॉर्नर और एबॉट को यह फैसला सिडनी में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते लेना पड़ा है। सिडनी में कोरोनावायरस के मामलों की संख्या अचानक बढ़ गई है।

डेविड वॉर्नर ग्रोइन और सीन एबॉट पिंडली की चोट से उबर रहे थे। दोनों को ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन सिडनी में रिहैबिलिटेशन करवाने के कारण एडिलेड नहीं गए थे। ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि दोनों ही सिडनी में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के कारण मेलबर्न पहुंचे हैं। कोरोनावायरस के मामले बढ़ने से न्यू साउथ वेल्स सरकार ने पांबदियां बढ़ा दी हैं। यही वजह है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) हालात को देखते हुए कोई जोखिम नहीं लेना चाहता।

रिपोर्ट के अनुसार, ‘बढ़ते मामलों को देखते हुए विक्टोरिया सिडनी से आने वाले लोगों के लिए सीमायें बंद कर सकता है, शनिवार को ही फैसला किया गया कि दोनों मेलबर्न के लिए रवाना होंगे। मेलबर्न पहुंचने के बाद दोनों क्वारंटीन हो गए हैं। टेस्ट सीरीज के लिए तैयार किए गए बॉयो-बबल से जुड़ने से पहले यह अनिवार्य है।’

बता दें कि सिडनी के उत्तरी तटीय क्षेत्रों में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 30 नए मामले सामने आने के बाद कुल मामले बढ़कर 70 हो गए। अधिकारियों का कहना है कि वे संक्रमित मरीजों के संपर्क में आने वालों की पहचान संभवत: कभी नहीं कर पाएंगे।

‘न्यू साउथ वेल्स’ के प्रीमियर ग्लैडिज बेरेजीक्लायन ने रविवार को कहा कि उत्तरी तटीय क्षेत्र के बाहर संक्रमण के मामलों में वृद्धि के साक्ष्य नहीं मिले हैं, लेकिन नए मामलों की सूची से यह पता चलता है कि वायरस ग्रेटर सिडनी और राज्य के अन्य हिस्सों में फैल रहा है।

सरकार ने बुधवार तक क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। वहीं, थाईलैंड में शनिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 548 नए मामले सामने आए। थाईलैंड में सीमा पर सख्त प्रतिबं‍धों और दिशानिर्देशों के बाद कई महीनों बाद संक्रमण के इतने नए मामले सामने आए हैं।