Aus vs Eng: बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मैच में 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में इंग्लैंड को बेशक जीत मिली, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज जो रूट का प्रदर्शन निराश करने वाला रहा। रूट इस मैच की पहली पारी में डक पर आउट हो गए थे तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 15 रन बनाए।

रूट ने दूसरी पारी में 15 रन बनाए और इसके दम पर उन्होंने ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया और इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 22 हजार रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में इस नंबर पर आ गए। जो रूट इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 9वें बैटर बने जबकि ऐसा करने वाले वो इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने।

जो रूट ने लारा को छोड़ा पीछे

जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन 501वीं पारी में पूरे किए और सबसे तेज 22 हजार रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए जहां पहले ब्रायन लारा थे। लारा अब चौथे नंबर पर आ गए जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 22 हजार रन 511 पारियों में पूरे किए थे। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने इस आंकड़े को 462 पारियों में छूआ था जबकि दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर हैं जिन्होंने ऐसा 493वें पारी में किया था।

Year Ender 2025: पंत नंबर 1, यशस्वी से आगे जडेजा; 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप 5 भारतीय

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 22 हजार रन पूरे करने वाले बैटर

विराट कोहली – 462 पारियां
सचिन तेंदुलकर – 493 पारियां
जो रूट – 501 पारियां
ब्रायन लारा – 511 पारियां
रिकी पोंटिंग – 514 पारियां

जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 380 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने लगभग 50 की औसत से 22 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से अब तक 59 शतक और 114 अर्धशतक निकले हैं और उनका बेस्ट स्कोर 262 रन है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 664 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 782 पारियों में 48.52 की औसत से 34,357 रन बनाए थे साथ ही उनके बल्ले से 100 शतक और 164 अर्धशतक निकले थे।

रोहित-कोहली को विजय हजारे टूर्नामेंट में मिली इतनी मैच फीस, प्लेयर ऑफ द मैच के लिए 10 हजार