England vs Australia, 1st ODI: डेविड वार्नर मैदान और मैदान के बाहर खेलने वाले सबसे रोचक क्रिकेट किरदारों में से एक हैं। हंसा-हंसाकर पेट फुला देने वाली सोशल मीडिया गतिविधियों के लिए जाने जाने वाले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज वार्नर (David Warner) को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के बीच पहले एकदिवसीय (One Day International) मैच के दौरान स्टैंड में एक प्रशंसक के साथ मजाक करते हुए कैमरे में कैद किया गया।

ऑस्ट्रेलियाई (Australian) पारी के दौरान एक युवा प्रशंसक (Young Fan) के हाथ में एक छोटा सा प्लेकार्ड (Placard) था। उस प्लेकॉर्ड पर लिखा था, ‘डेविड वार्नर क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है?’ नन्हें प्रशंसक की यह मांग कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद ड्रेसिंग रूम में डेविड वार्नर (David Warner) की प्रतिक्रिया का इंतजार किया जाने लगा।

बड़े पर्दे पर फैन की मांग को देखने वाले ऑस्ट्रेलियाई ओपनर (Australian Opener) ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। डेविड वार्नर (David Warner) ने भी एक प्लेकार्ड उठाया। उस प्लेकार्ड पर लिखा था, ‘गेट वन ऑफ मार्नस (मार्नस से ले लें)।’ डेविड वार्नर का इशारा अपनी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team) के साथी मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के लिए किया था।

प्रशंसक और वार्नर में इस सवाल-जवाब के बीच एक और फैन की एंट्री (Entry) हुई। उस प्रशंसक ने भी अपने हाथ में प्लेकॉर्ड पकड़ रखा था। उस प्लेकॉर्ड पर लिखा था, ‘मार्नस क्या मैं आपकी शर्ट ले सकता हूं?’ यह देखकर ड्रेसिंग रूम में साथियों के साथ बैठे डेविड वार्नर खिलखिलाकर हंस पड़े। वार्नर ने थम्स अप किया और प्रशंसक को आने के लिए कहा। यह देखकर फैंस बहुत खुश हो गए।

Watch Video: आप भी डेविड वार्नर और प्रशंसक के वीडियो को देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहले एकदिवसीय मैच की बात करें तो डेविड वार्नर ने 86 रन बनाए। वार्नर, ट्रैविस हेड (Travis Head) और स्टीव स्मिथ (Steven Smith) की नाबाद 80 रन की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने नए टी20 चैंपियन इंग्लैंड (England) को 6 विकेट से हरा दिया।

टॉस जीतने के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने डेविड मलान (Dawid Malan) के शतक के बावजूद इंग्लैंड को 50 ओवर में 9 विकेट पर 287 रन पर रोक दिया। फिर डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड (69) ने 147 रन की ओपनिंग साझेदारी की। स्टीव स्मिथ ने 19 गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया को मैच जिता दिया।