ऑस्ट्रेलिया ने 8 जून की देर रात टी20 विश्व कप 2024 में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिजटाउन में बारबाडोस स्थित केंसिंग्टन ओवल मैदान पर इंग्लैंड को 36 रन से हराया। टी20 विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की यह जीत 17 साल बाद आई है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 2007 टी20 विश्व कप में केपटाउन में इंग्लैंड को हराया था।

ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में डेविड वार्नर, ट्रेविस हेड, कप्तान मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड और एडम जम्पा ने अहम भूमिका निभाई। ऑस्ट्रेलिया का अगला मुकाबला 12 जून 2024 को एंटिगुआ के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में नामीबिया के साथ है।

जम्पा ने फेरा इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी

एडम जम्पा के इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेरने से पहले ट्रेविस हेड और डेविड वार्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक ठोस मंच तैयार किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ मैच में टॉस हार गये। जोस बटलर ने कंगारुओं को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

वार्नर और हेड ने पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया

इसके बाद ट्रेविस हेड (18 गेंदों पर 34 रन) और डेविड वार्नर (16 गेंदों पर 39 रन) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर (2-74) बनाया। इसके बाद मिचेल मार्श ने 25 गेंद में 35, ग्लेन मैक्सवेल ने 25 गेंद में 28, मार्कस स्टोइनिस ने 17 गेंद में 30, टिम डेविड ने 8 गेंद में 11 और मैथ्यू वेड ने 10 गेंद में 17 रन की नाबाद पारी खेली। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 201 रन का स्कोर खड़ा किया।

इंग्लैंड की भी हुई धमाकेदार शुरुआत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की धमाकेदार शुरुआत हुई। कप्तान जोस बटलर (28 गेंदों पर 42 रन) ने फिल साल्ट (23 गेंदों पर 37 रन) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 42 गेंद में 73 रन की साझेदारी की। लेकिन एडम जम्पा, जो अक्सर बड़े मैचों में ऑस्ट्रेलिया के लिए अहम साबित हुए हैं, ने इन दोनों को आउट करके और फिर इंग्लैंड के मध्यक्रम को तेजी से रन नहीं बनाने दिया।

मार्कस स्टोइनिस ने बल्ले के बाद गेंद से भी दिया योगदान

इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 165 रन ही बना पाई। इंग्लैंड की ओर से बटलर और साल्ट के अलावा मोईन अली (15 गेंद, 25 रन, 3 छक्के), हैरी ब्रूक (16 गेंद, नाबाद 20 रन, 2 चौके), लियाम लिविंगस्टोन (12 गेंद, 15 रन, एक छक्का) और विल जैक्स (10 गेंद, 10 रन, 1 चौका) अपेक्षाकृत प्रदर्शन नहीं कर पाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने 23 और एडम जम्पा ने 28 रन देकर 2-2 विकेट लिए। मार्कस स्टोइनिस और जोश हेजलवुड के खाते में 1-1 विकेट गया।

T20I में किसी भी खिलाड़ी के 50+ स्कोर के बिना सबसे ज्यादा रन

स्कोरटीमेंमैदानसाल
388 रनइंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंडऑकलैंड2013
375 रनमाल्टा बनाम बुल्गारियासोफिया2020
369 रनअफगानिस्तान बनाम जिम्बाब्वेशारजाह2016
366 रनऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडब्रिजटाउन2024

T20 विश्व कप मैच में किसी खिलाड़ी के 50+ स्कोर के बिना 300+ रन

स्कोरटीमेंमैदानसाल
366 रनऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडब्रिजटाउन2024
327 रनसाउथ अफ्रीका अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंडब्रिजटाउन2010
311 रनआयरलैंड बनाम ओमानधर्मशाला2016
303 रनइंग्लैंड बनाम भारतलॉर्ड्स2009
303 रननीदरलैंड्स बनाम साउथ अफ्रीकाएडिलेड2022
302 रनन्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंडग्रोस आइलेट2010