AUS vs BAN Maharashtra Cricket Association Stadium Pitch Report in Hindi: ऑस्ट्रेलिया रॉबिन राउंड के अपने आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश का सामना करने उतरेगी। टीम का सेमीफाइनल खेलना तय है वहीं बांग्लादेश इस रेस से बाहर है। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल से पहले इस मैच में अपनी तैयारियों को पुख्ता करने के इरादे से उतरेगा। मेजबान पाकिस्तान समेत आठ शीर्ष टीमें 2025 चैम्पियंस ट्रॉफी खेलेंगी । बांग्लादेश आठवें स्थान पर है और इस पर बने रहने की कोशिश में होगा । ये मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
पुणे में खेले जाते हैं हाई स्कोरिंग मैच
पुणे के एमसीए स्टेडियम में हाई स्कोरिंग मैच के लिए जाना जाता है। यहां कि पिच काफी सपाट है। यहां खेले पिछले 11 वनडे मैचों में से सात बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 300 से ज्यादा रन बना पाई है। वहीं तीन बार चेज करने वाली टीम भी 300 के पार गई है। स्पिनर्स इस पिच पर बीच के ओवर्स में परेशानी खड़ी कर सकते हैं।
यहां जो 11 मैच खेले गए हैं उसमें 6 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है। वहीं पहली पारी का औसतन स्कोर 303 है। यहां कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगा।
बारिश का हो सकता है खलल
मौसम की बात करें तो पुणे में शनिवार को बारिश के आसार कम है। दिन का तापमान 21 डिग्री से 31 डिग्री के बीच रह सकता है। दिन के समय 21 प्रतिशत बारिश के आसार हैं वहीं रात के समय सात प्रतिशत आसार हैं। यहां 61 प्रतिशत उमस भी रह सकती है।
हेड टू हेड रिकॉर्ड
आंकड़ों की बात करें तो पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया यहां भारी पड़ती नजर आती है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 20 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से ऑस्ट्रेलिया की टीम 18 मैच में जीती है जबकि बांग्लादेश केवल एक ही मैच जीत पाई हैं।