Australia vs Bangladesh ODI World Cup 2023 Live Streaming: शानदार फॉर्म में चल रही ऑस्ट्रेलिया के सामने बांग्लादेश की कमजोर चुनौती पुणे, 10 नवंबर (भाषा) सेमीफाइनल में जगह बना चुकी आत्मविश्वास से ओतप्रोत ऑस्ट्रेलियाई टीम विश्व कप के आखिरी लीग मैच में शनिवार को शाकिब अल हसन के बिना उतरने वाली बांग्लादेश के खिलाफ इस लय को कायम रखने उतरेगी। पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने पिछले छह मैचों में शानदार प्रदर्शन करके जीत दर्ज की है।
वहीं बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम रही । पैट कमिंस की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल के नाबाद दोहरे शतक के दम पर अफगानिस्तान पर चमत्कारिक जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जीत के लिये 292 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया ने सात विकेट 91 रन पर गंवा दिये थे जिसके बाद चोट से जूझते हुए मैक्सवेल ने 128 गेंद में नाबाद 201 रन बनाये।
जानें कब कहां और कैसे देखें मैच
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 मैच किस तारीख को है?
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 का मैच 11 नवंबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 मैच किस समय पर शुरू होगा?
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का मैच किस मैदान पर खेला जाना है?
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच विश्व कप 2023 का मैच भारत के पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाना है।
कौन से टीवी चैनल ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 मैच का प्रसारण करेंगे?
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 का मैच स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर लाइव टेलीकॉस्ट किया जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच आईसीसी विश्व कप 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान आईसीसी विश्व कप 2023 को मुफ्त में कहां देख सकते हैं?
ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच को डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर मुफ्त में लाइवस्ट्रीम देख सकते हैं।
विदेश में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग मुफ्त में कैसे देखें?
भारत: डिज्नी+हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट
पाकिस्तान: पीटीवी स्पोर्ट्स
ऑस्ट्रेलिया: 9नाउ और फॉक्स स्पोर्ट्स
अमेरिका और कनाडा: ईएसपीएन+
यूके: स्काई स्पोर्ट्स और My5
न्यूजीलैंड: स्काई स्पोर्ट और स्काई गो