AUS vs BAN Dream11 Team Prediction: वर्ल्ड कप में शनिवार को डबल हेडर का दिन है। दिन का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की नजर अपनी लय कायम रखने की कोशिश होगी वहीं बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी में जगह पक्की करने के लिए खेलने उतरेगा। इस मैच में कई सितारों पर नजर रहने वाली है।
मैक्सवेल और वॉर्नर दिखाएंगे जलवा
ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में पहला दोहरा शतक लगाने वाले ग्लेन मैक्सवेल से पुणे की सपाट पिच पर बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं डेविड वॉर्नर भी अपना तूफानी फॉर्म यहां जारी रखना चाहेंगे। मार्नस लाबुशेन ने भी टीम के लिए कुछ अहम रन बनाए हैं और वह टीम के लिए उपयोगी रहे हैं।
जम्पा भी कर सकते हैं कमाल
ऑस्ट्रेलियाई मिचेल मार्श भी वापसी के लिए बेताब हैं और इस मैच में उनका पुराना रंग नजर आ सकता है। वह गेंद या बल्ले से टीम के लिए मैच जिताओ पारी खेल सकते हैं। वहीं एडम जम्पा एक बार फिर से कहर बरपा सकते हैं जिन्होंने हाल ही एक ही मैच में पांच विकेट झटके थे। बांग्लादेशी स्पिनर्स से भी इस मैदान पर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। शंटो के बल्ले से भी अच्छी पारी की उम्मीद होगी।
पहली टीम
गेंदबाज- शोरिफुल इस्लाम, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा
विकेटकीपर- जोश इंगलिस
ऑलराउंडर- मार्कस स्टोइनिस, मेहदी हसन मिराज
बल्लेबाज- मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, नजमुल हसन शंटो
कप्तान- ग्लेन मैक्सवेल
उपकप्तान- डेविड वॉर्नर
दूसरी टीम
बल्लेबाज – डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन और नजमुल हुसैन शंटो
ऑलराउंडर – मेहदी हसन, कैमरन ग्रीन
गेंदबाज – मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, तसकिन अहम और नासुम अहमद
कप्तान – मिचेल मार्श
उप-कप्तान – एडम जम्पा