AUS vs AFG ICC World Cup 2023: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 39वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को 3 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारत और साउथ अफ्रीका के बाद कंगारू टीम तीसरी टीम बनी। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बना डाले। टीम के लिए जादरान ने ऐतिहासिक शतक लगाया। वहीं राशिद खान ने आखिर में तूफानी पारी खेलते हुए 18 गेंदों में 35 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल ने क्रैम्प से जूझते हुए ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को उलटफेर से बचाया, बल्कि सेमीफाइनल में पहुंचा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में 7 विकेट पर 293 रन बनाए। इसमें से ग्लेन मैक्सवेल ने 128 गेंद पर 201 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 10 छक्के लगाए। पैट कमिंस 68 गेंद पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। सेमीफाइनल के लिए अभी दो स्थान बचे हैं। विश्व कप 2023 की अंक तालिका में भारत का शीर्ष स्थान पर रहना तय है। साउथ अफ्रीका भी क्वालिफाई कर चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने भी जगह बना ली। चौथे स्थान के लिए अफगानिस्तान, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड में लड़ाई है। ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच के लाइव स्कोर और बॉल टू बॉल कमेंट्री के लिए यहां क्लिक करें
ICC Cricket World Cup, 2023
Australia
293/7 (46.5)
Afghanistan
291/5 (50.0)
Match Ended ( Day – Match 39 )
Australia beat Afghanistan by 3 wickets
World Cup 2023, Australia vs Afghanistan:ग्लेन मैक्सवेल ने डबल सेंचुरी लगाई
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें मैदान पर आ चुकी हैं। पहले अफगानिस्तान का राष्ट्रगान बजाया गया वहीं इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का राष्ट्रगान गाया गया।
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम ज़म्पा, जोश हेज़लवुड
अफगानिस्तान (प्लेइंग इलेवन): रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर) , राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक
अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहीदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने कहा, ‘हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है। दूसरी पारी में तेज गेंदबाजी और स्पिनर्स को मदद मिलेगी।’
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। ऐसे में एक उच्च स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। वानखेड़े स्टेडियम में आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को पीछा करने वाली टीम पर बढ़त हासिल होती है।
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी, नूर अहमद।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ/मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
अफगानिस्तान टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारुकी, नूर अहमद, नजीबुल्लाह जादरान, नवीन-उल- हक, अब्दुल रहमान, रियाज हसन।
ऑस्ट्रेलिया टीम: ट्रैविस हेड, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, सीन एबॉट, एलेक्स कैरी।
अफगानिस्तान ने अपने पिछले तीन मुकाबलों में आठ बार पचास या उससे ज्यादा रन की साझेदारी की है। एडम जम्पा के नाम इस वर्ल्ड कप में बीच के ओवरों में 16 विकेट हैं। किसी भी दूसरे गेंदबाज ने इस दौरान 12 से अधिक विकेट नहीं लिए हैं। डेविड वार्नर रोहित शर्मा के सात विश्व कप शतकों के रिकॉर्ड से सिर्फ एक सेंचुरी पीछे हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ को 2010 में अफगान क्रिकेट के पहले मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था। राशिद लतीफ के अनुसार, वह अफगानिस्तान में क्रिकेट के बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।
