हसीन जहां (Hasin Jahan) ने शौहर और भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) क्या आरोप लगाया है। ऐसा हम नहीं, इंस्टाग्राम यूजर्स कयास लगा रहे हैं। हसीन जहां ने 20 अप्रैल 2023 को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने अतीक अहमद का उदाहरण देते हुए किसी पर बहुत ही गंभीर आरोप लगाए हैं। हसीन जहां ने इतने गंभीर आरोप किस पर लगाए हैं,यह तो वही बता सकती हैं, लेकिन यूजर्स का मानना है कि उनके निशाने पर मोहम्मद शमी ही हैं। कुछ यूजर्स ने उन्हें घर का मामला घर में ही सुलझाने की सलाह भी दी है।
हसीन जहां ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इस पर लिखा था, ‘इंसान का जब अच्छा वक्त आता है तो अच्छे इंसान इंसानियत के काम में लग जाते हैं, लेकिन क्रिमिनल्स औरतबाजी और क्राइम में लग जाता है और खुद को बहुत पावरफुल समझने लगता है, फिर बुरा वक्त अच्छे इंसान को सब्र और सुरक्षा देकर वक्त को गुजार देता है, लेकिन क्रिमिनल्स को पागल कुत्ते सी हालत कर देता है या कुत्ते की मौत मार देता है, इसलिए क्रिमिनल्स औरतबाजों को बुरा वक्त का सोचकर जुर्म करना चाहिए।’
हसीन ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘अतीक अहमद (Atique Ahmed) के भी बहुत फैन सपोर्टर थे, पैसा पावर भी था, कुछ काम आया? मौत के घाट उतार दिया गया, फैन सपोर्टर ने क्या कर लिया? इसलिए औरतबाज लालची क्रिमिनल को भी याद होना चाहिए कि पेसे से न्यूज चैनल्स को खरीद कर खुद के गुनाह को छुपाया जा सकता है, लेकिन खुद के कर्म अल्लाह से कैसे छुपाएगा?’
हसीन जहां ने लिखा, ‘कब तक मेरे वकील खरीदेगा, कब तक जज मैनेज करेगा? तेरा बुरा वक्त भी आएगा इंशाल्लाह फिर देखूंगी कौन फैन और कौन तुझे बचाता है? इतिहास गवाह है क्रिमिनल्स को सजा तुरंत नहीं मिलती है। अल्लाह ताला रस्सी ढीली छोड़ देते हैं। कहवत है अल्लाह के घर देर है अंधेर नहीं और सजा जब मिलती है तो उसका ठिकाना कब्र या जहन्नुम होता है।’
हसीन जहां ने यह भी लिखा, ‘मैं जिंदगी में ना थकूंगी, न पीछे हटूंगी इंशाल्लाह। इंशाल्लाह मुझे जीत मिलेगी ही, क्योंकि मैं ना गलत थी ना हूं। एक औरत को क्या चाहिए सिर के ऊपर एक छत और अच्छा खाना पहनना, जो मेरे पास है। तेरे गुनाह के वजह से तू मुझे बर्बाद करने पर तुला है, इस चक्कर में तू बर्बाद हो रहा है, मैं नहीं। तूने क्या खोया क्या पाया सोचना जरूर।’