Mohammed Shami-Hasin Jahan Controversy: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को कोलकाता की एक अदालत ने पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) को 50 हजार रुपये मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है। जहां ने चार साल पहले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पर कई आरोप लगाए थे। अदालत के आदेश के बाद, शमी की ओर से भुगतान की जाने वाली गुजारा भत्ता राशि से जहां खुश नहीं थी। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज से प्रति माह 10 लाख रुपये की मांग की थी।
2018 में हसीन जहां (Hasin Jahan) ने 10 लाख रुपये के मासिक गुजारा भत्ता के लिए केस दायर किया था। उन्होंने व्यक्तिगत खर्चों के लिए 7 लाख रुपये और अपनी बेटी के लिए 3 लाख रुपये मांगे थे। ऐसे में अधिक भुगतान के लिए उच्च न्यायालय में अपील कर सकती हैं। अलीपुर कोर्ट की जज अनिंदिता गांगुली ने सोमवार 23 जनवरी को फैसला सुनाया।
मोहम्मद शमी के खिलाफ हसीन जहां ने दर्ज कराया केस
पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब हसीन जहां (Hasin Jahan) ने जादवपुर पुलिस स्टेशन में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर दहेज उत्पीड़न और घरेलू हिंसा जैसे आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराई। उन्होंने दावा किया कि क्रिकेटर और उनके परिवार ने जब भी उत्तर प्रदेश में अपने गृहनगर गए तो उन्हें प्रताड़ित किया। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने इसपर सफाई दी थी।
मोहम्मद शमी ने सफाई दी थी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ट्वीट करके कहा था, “ये जितना भी न्यूज हमारा पर्सनल लाइफ के बारे में चल रहा है, ये सब सरासर झूठ है। ये कोई बहुत बड़ा हमारे खिलाफ साजिश है और ये मुझे बदनाम करने और मेरा गेम खराब करने की कोशिश की जा रही है। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) फिलहाल भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज का हिस्सा है। उन्होंने दूसरे वनडे में शानदार गेंदबाजी की थी और प्लेयर ऑफ द मैच।
”