अगर किसी को डेढ़ करोड़ रुपए हर महीने कमाने का प्रस्ताव मिले और वह ठुकरा दे तो लोग उसे बेवकूफ कहेंगे। हालांकि, ऐसे ही एक ऑफर ठुकराने पर रूस की एक एथलीट की काफी तारीफ हो रही है। शायद उनको जो प्रस्ताव मिला था वह ठुकराने लायक ही था। जी हां, रूस की लांग जंपर डारया क्लिसहिना (Darya Klishina) ने खुलासा किया है कि उन्हें एस्कॉर्ट बनने के लिए हर महीने 164,000 पौंड (करीब डेढ़ करोड़ रुपए) की पेशकश की गई थी।
डारिया क्लिसहिना 2016 रियो ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाली इकलौती एथलीट थीं। हालांकि, वे रियो ओलंपिक में पदक जीतने में असफल रही थीं, जबकि 2011 और 2013 में वे यूरोपियन इंडोर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रही थीं। क्लिसहिना 2017 में लंदन में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में रजत पदक भी जीत चुकी हैं।
डायरा क्लिसहिना को ऐसा ऑफर शायद उनके बढ़िया फिगर को देखकर दिया गया था। डायरा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख के करीब फॉलोवर्स हैं। वे अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं। फैंस उनके वीडियोज और फोटोज को काफी लाइक भी करते हैं। उनका द बॉल आउट के नाम से यूट्यूब चैनल भी है। जहां वे अक्सर खेल से जुड़े टिप्स देती रहती हैं।
लेकिन ऐसा लगता है कि उनके एक फैन ने डायरा के सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने का गलत अर्थ निकाला। उसने 29 साल की इस एथलीट को संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएस) में एक हाईप्रोफाइल एस्कॉर्ट बनने का ऑफर दे डाला। उसने इसके लिए डायरा के सामने बड़ी रकम की पेशकश की। डायरा क्लिसहिना ने रूसी मीडिया संस्थान sports.ru को बताया, मुझे एस्कॉर्ट बनने की पेशकश की गई थी। यह मैसेज अमेरिका के किसी व्यक्ति ने मुझे भेजा था।
डायरा के मुताबिक, ‘यह कुछ महीने पहले की बात है। ज्यादा से ज्यादा आधा साल पहले। मुझे इस तरह की उम्मीद नहीं थी। उसने इंस्टाग्राम पर मुझे डायरेक्ट मैसेज किया। लेकिन मैं ऐसी इंसान नहीं हूं, जो इस तरह के लोगों को गाली देने लगूं। मैंने सिर्फ इतना ही उत्तर दिया कि सॉरी, लेकिन मुझे इस प्रस्ताव में कोई दिलचस्पी नहीं है। उसने फिर मुझे मैसेज किया। उसने लिखा, रुको, तुम मेरे प्रस्ताव को सीधे मना मत करो। आपको उन शर्तों और राशि की जानकारी नहीं है, जिनकी मैं पेशकश कर रहा हूं।’
डायरा ने बताया, ‘राशि वाकई में बड़ी थी, बहुत बड़ी थी। वह हर महीने 2 लाख डॉलर या 164,000 पौंड (करीब 1.5 करोड़ रुपए) देने की बात कर रहा था। तब मैंने सोचा कि क्या मैं वास्तव में एक ऐसी महिला की तरह दिखती हूं जो इस तरह से कुछ करने के लिए रजामंद होगी?’ डायरा इन दिनों अटलांटा में रहती हैं। डायरा ने अपने करियर के शुरुआती फोटो शूट के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने शरीर से खुश हूं, मुझे शर्मिंदा होने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन वह फोटो सेशन मेरे लिए कुछ ज्यादा ही था।’