आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू 2019-23 के छठे मैच में नेपाल के खिलाफ यूएई के 33 साल के बल्लेबाज आसिफ खान ने ऐसी पारी खेली कि नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इस मैच में उन्होंने एसोसिएट नेशन प्लेयर के रूप में वनडे इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया। आसिफ खान की तेज पारी की मदद से यूएई ने नेपाल के खिलाफ 50 ओवर में 6 विकेट पर 310 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
आसिफ खान ने अपनी पारी की आखिरी 16 गेंदों पर बनाए 66 रन
आसिफ खान इस मैच में 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और अपनी पारी की शुरुआती 26 गेंदों पर उन्होंने 35 रन बनाए, लेकिन इसके बाद उन्होंने ऐसा गेयर बदला की नेपाल के गेंदबाज हैरान रह गए। उन्होंने अपनी पारी की अगली 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 66 रन बना डाले। इन 16 गेंदों में उन्होंने 9 छक्के व दो चौके लगाए। वैसे इस मैच में उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 101 रन की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 11 छक्के व 4 चौके लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 240.48 का रहा। इस मैच में उन्होंने 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और एसोसिएट नेशन की तरफ से खेलने वाले खिलाड़ी के तौर पर सबसे तेज शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया।
आसिफ खान ने लगाया वनडे क्रिकेट का चौथा सबसे तेज शतक, तोड़ा मार्क बाउचर का रिकॉर्ड
आसिफ खान ने नेपाल के खिलाफ 41 गेंदों पर अपना वनडे शतक पूरा किया और वो वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए। इससे पहले 44 गेंदों पर शतक लगाकर मार्क बाउचर चौथे स्थान पर थे जो अब पांचवें नंबर पर खिसक गए हैं और आसिफ खान चौथे नंबर पर आ गए हैं। दुनिया में सबसे तेज वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था।
वनडे में सबसे तेज शतक वाले टॉप 5 बल्लेबाज- (गेंदों के हिसाब से)
31 गेंद – एबी डिविलियर्स बनाम वेस्टइंडीज, 2015
36 गेंद – कोरी एंडरसन बनाम वेस्टइंडीज, 2014
37 गेंद – शाहिद अफरीदी बनाम श्रीलंका, 1996
41 गेंद – आसिफ खान बनाम नेपाल, 2023
44 गेंद – मार्क बाउचर बनाम जिम्बाब्वे, 2006