खिताब के प्रबल दावेदार भारत ने शुक्रवार को सेमीफाइनल में बांग्लादेश को नौ विकेट से रौंदकर पुरुष क्रिकेट के फाइनल में जगह बनाकर पदक सुनिश्चित किया। भारतीय युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने यहां 26 गेंदों में अर्धशतक जमाया। तिलक ने अपने इस अर्धशतक का जश्न खास अंदाज में मनाया। मैच के बाद उन्होंने इसकी वजह भी बताई।

तिलक वर्मा ने मनाया अर्धशतक का जश्न

तिलक वर्मा के लिए पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे जिससे वह निराश थे। शुक्रवार को अर्धशतक से उनका आत्मविश्वास लौट आया। उन्होंने जैसे ही 50 रन पूरे किए अपनी जर्सी उठाई और कैमरे पर टैटू दिखाया। इसके बाद आसमान की ओर देखते हुए हाथ जोड़े।

मैच के बाद जब तिलक से इस जश्न का कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह सेलिब्रेशन मेरे माता-पिता के लिए था। पिछले कुछ मैच अच्छे नहीं रहे थे जिससे मैं थोड़ा डाउन महसूस कर रहा था। मैंने उनसे वादा किया था कि मैं अगले मैच में अर्धशतक या लगाऊंगा। वह टैटू मेरे माता-पिता का है। साथ ही साथ मैंने इस जश्न में अपनी बेस्टफ्रेंड सैमी को भी शामिल किया।’ सैमी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बेटी का नाम है। वह तिलक वर्मा के काफी करीब है। तिलक ने अपना पहला अर्धशतक का जश्न भी सैमी के लिए ही मनाया था।

भारत ने आसानी से जीता सेमीफाइनल मुकाबला

शुक्रवार को खेले गए इस मैच में भारतीय कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और गेंदबाजों ने इसे सही साबित करते हुए बांग्लादेश को 20 ओवर में नौ विकेट पर 96 रन के स्कोर पर रोक दिया। भारत ने इसके जवाब में 9.2 ओवर में एक विकेट पर 97 रन बनाकर आसान जीत दर्ज की। भारत स्वर्ण पदक के मुकाबले में शनिवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिड़ेगा। इससे पहले साई किशोर भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 12 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर ने भी 15 रन देकर दो विकेट हासिल किए। अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद को भी एक-एक विकेट मिला।