एशियन गेम्स 2023 मेन्स क्रिकेट के दूसरे क्वार्टर फाइनल में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान की सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं लड़खड़ाई बल्कि पाकिस्तानी बल्लेबाज भी लड़खड़ाते दिखे। दरअसल, सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरते वक्त लड़खड़ा कर गिर पड़े। हालांकि उन्होंने खुद को तुरंत संभाला और बैटिंग के लिए आगे चल दिए, लेकिन उनका यह फनी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
सिर्फ स्टाइल मारते रह गए खुशदिल!
खुशदिल शाह छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे थे। पाकिस्तान टीम के 5 विकेट 54 के स्कोर पर ही गिर गए थे। ओमेर युसुफ का विकेट गिरने के बाद जब खुशदिल शाह ग्राउंड में एंट्री ले रहे थे तो उन्होंने हल्का सा वॉर्म अप किया और इसी दौरान उनका पैर लड़खड़ाया और वह नीचे गिर गए। बात करें उनकी बैटिंग की तो जिस स्टाइल में उन्होंने ग्राउंड में एंट्री मारी थी उस हिसाब की बल्लेबाजी वह नहीं कर पाए। खुशदिल शाह 16 गेंद में 13 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
160 पर ऑलआउट हुई पाकिस्तानी टीम
हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान की बल्लेबाजी भी लड़खड़ा गई। पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन पर ऑलआउट हो गई। हॉन्गकॉन्ग की गेंदबाजी ने पाकिस्तानी बैटिंग लाइन की ऐसी धज्जियां उड़ाईं कि एक समय पर पाकिस्तान का स्कोर 54/5 था। जैसे-तैसे आमेर जमाल के 41 रन की बदौलत टीम 160 तक पहुंच पाई। हॉन्गकॉन्ग को अब इस मैच को जीतने के लिए 161 रन का लक्ष्य मिला है। खबर लिखे जाने तक हॉन्गकॉन्ग ने 7 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 44 रन बना लिए।
भारत ने सेमीफाइनल में बना ली जगह
एशियन गेम्स में भारतीय मेन्स टीम की शुरुआत शानदार रही है। मंगलवार को नेपाल के खिलाफ पहले क्वार्टर फाइनल मैच में भारत ने नेपाल को 23 रन से हरा दिया। भारत ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में जगह बना ली। टीम इंडिया ने नेपाल को 203 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन नेपाल की टीम 179 रन ही बना पाई। भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाया। वहीं गेंदबाजी के दौरान रवि बिश्नोई और आवेश खान ने 3-3 विकेट लिए।