एशियन गेम्स 2023 में वुमेंस क्रिकेट का गोल्ड मेडल मैच 25 सितंबर 2023,सोमवार को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। 24 सितंबर 2023, रविवार को दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने 2 बार की चैंपियन पाकिस्तान को हरा दिया। इससे पहले भारत ने बांग्लादेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। एशियन गेम्स में क्रिकेट तीसरी बार हो रहा है। 2010 और 2014 में पाकिस्तान की टीम चैंपियन बनी थी। वहीं बांग्लादेश की टीम सिल्वर मेडल जीती थी। दोनों के बीच अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच होगा।

भारत-बांग्लादेश पहला सेमीफाइनल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट की शानदार जीत के साथ फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 4 विकेट लिए और बांग्लादेश की टीम 51 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से 5 बल्लेबाज खाता नहीं खेल पाईं। कप्तान निगार सुल्ताना ही दहाई आंकड़ा पार कर पाईं। उन्होंने 12 रन बनाए। पूजा वस्त्राकर के अलावा तितास साधू,अमनजोत कौर, राजेश्वरी गायकवाड़ और देविका वैद्य ने 1-1 विकेट लिए। 19वें एशियन गेम्स को लेकर हमारी कवरेज जारी है। हांगझू में दूसरे दिन भारतीय खिलाड़ियों से जुड़े अपडेट्स के लिए क्लिक करें।

फाइनल में कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी होगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 52 रन के लक्ष्य को 2 विकेट खोकर 8.2 ओवर में हासिल कर लिया। कप्तान स्मृति मंधाना 7 और शैफाली वर्मा 17 रन बनाकर आउट हो गईं। जेमिमा रोड्रिगेज ने नाबाद 20 रन बनाए। इसके अलावा कनिका अहुजा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं। फाइनल में कप्तान हरमनप्रीत कौर की वापसी होगी। बांग्लादेश दौरे पर एक मैच में खराब व्यवहार के कारण उनपर 2 मैच का बैन लगा था।

श्रीलंका बनाम पाकिस्तान दूसरा सेमीफाइनल

श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। पाकिस्तान महिला टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 75 रन बना सकी। शवाल जुल्फिकार 16, ओमिमा सोहेल 10 और मुनीबा अली 13 के अलावा पाकिस्तान की कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। श्रीलंका के लिए उदेशिका प्रबोधनी ने 3 और कविशा दिलहारी ने 2 विकेट लिए। इनोशी प्रियदर्शनी, इनोका राणावीरा और अचिनी कुलसुरिया ने 1-1 विकेट लिए। श्रीलंका ने 66 रन के टारगेट को 16.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान चमारी अट्टापट्टू ने 14, अनुष्का संजिवनी ने 15 रन बनाए। हर्षिता समरविक्रमा ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाए। निलाक्षी डी सिल्वा 18 रन बनाकर नाबाद रहीं। हसिनी परेरा 1 रन बनाकर नाबाद रहीं।