बीसीसीआई ने आगामी एशियन गेम्स के लिए अपनी महिला और पुरुष टीम भेजने का फैसला किया है। बीसीसीआई ने टीमों के व्यस्त कार्यक्रम को देखने के बाद यह फैसला किया है। पुरुषों की बी टीम इन खेलों में हिस्सा लेगी क्योंकि मुख्य टीम भारत में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप में व्यस्त होगी। हालांकि महिला वर्ग में कॉमनवेल्थ गेम्स की तरह मुख्य टीम ही भेजी जाएगी।

एशियन गेम्स 23 से 8 अक्टूबर के बीच चीन के हांग्जू में आयोजित होंगे। इन खेलों का आयोजन पिछले साल होना था लेकिन कोरोना के कारण इसे एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया था जबकि आईसीसी वर्ल्ड कप का आयोजन पांच अक्टूबर से 23 नवंबर के बीच भारत में ही होना है। बीसीसीआई 30 जून तक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को खिलाड़ियों की लिस्ट भेजेगा।

भारत ने पहले नहीं भेजी थी एशियन गेम्स

क्रिकेट साल 2010 और 2014 में एशियन गेम्स का हिस्सा था लेकिन तब बीसीसीआई ने अपनी टीम नहीं भेजी थी। साल 2018 में जर्काता में हुए एशियाड में इस खेल को शामिल नहीं किया गया था।

बीसीसीआई ने पहले एशियन गेम्स में अपनी टीमें भेजने से इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि टीम का शेड्यूल पहले से ही काफी व्यस्त है और ऐसे में वह इस मेगा इवेंट में अपनी टीमें नहीं भेजेगा। उस समय एशियन गेम्स शेफ डी मिशन भूपेंद्र बाजवान ने कहा था कि क्रिकेट को छोड़कर सभी इवेंट्स में भारतीय खिलाड़ी जाने वाले हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीता था सिल्वर मेडल

बोर्ड ने पिछले साल बर्मिंघम में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी महिला टीम भेजी थी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने सिल्वर मेडल जीता था। फाइनल में उन्हें इंग्लैंड से हार का सामना करना पड़ा था। इससे पहले साल 1988 में क्वालालंपुर में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने अपनी पुरुष टीम को भेजा था। उस समय मुख्य टीम सहारा कप में पाकिस्तान का सामना कर रही थी।