इंचियोन। खराब शुरूआत से उबरकर पुरूष एकल क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने वाले सनम सिंह ने बाद में साकेत मायनेनी के साथ मिलकर पुरूष युगल स्पर्धा के अंतिम आठ में भी प्रवेश कर लिया जिससे भारतीय खिलाड़ियों का आज यहां एशियाई खेलों में टेनिस कोर्ट पर दबदबे भरा प्रदर्शन जारी रहा।

विश्व रैंकिंग में 397वें स्थान पर काबिज सनम ने कोरिया के 190वीं रैंकिंग पर काबिज हियोन चुंग को तीसरे दौर के मुकाबले में 7 . 5, 6 . 1 से हराया जो एक घंटे 24 मिनट तक चला।

युकी भांबरी ने भी पुरूष एकल के अंतिम आठ में जगह बना ली, उन्होंने इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रूंगकट को एक घंटे 30 मिनट तक चले तीसरे राउंड के मैच में 6 . 3 , 6 . 3 से पराजित किया।

ब्रेक के बाद सनम ने साकेत मायनेनी के साथ मिलकर युगल स्पर्धा के दूसरे राउंड में सउच्च्दी अरब के अम्मार अलहाकबानी और उमर फाहमी अहमद को 6 . 0 , 6 . 1 से शिकस्त दी। पांचवीं वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने इस मुकाबले के लिये महज 32 मिनट लिये।

पांचवीं वरीयता प्राप्त सानिया मिर्जा और प्रार्थना थोंबरे की जोड़ी ने महिला युगल के दूसरे राउंड मैच में ऐसा ही दबदबे भरा प्रदर्शन किया। उन्होंने बोलोर एंखबायर और गोतोव डुलगुनजारगल की मंगोलियाई जोड़ी को महज 35 मिनट में 6 . 0 , 6 . 0 से मात दी।

सानिया और प्रार्थना अब क्वार्टरफाइनल में खेलेंगी।

हालांकि अंकिता राणा के लिये मुकाबला निराशाजनक रहा, वह महिला एकल में जापान की चौथी वरीयता प्राप्त एरी होजुमी से तीसरे राउंड में हारकर बाहर हो गयीं। उन्हें एक घंटे 55 मिनट तक चले मुकाबले में 2 . 6 , 6 . 4 , 1 . 6 से हार का मुंह देखना पड़ा।

अंकिता की हार से भारत की महिला एकल में चुनौती भी समाप्त हो गयी। अंकिता हालांकि अब भी मिश्रित युगल में दिविज शरण के साथ टूर्नामेंट में बनी हुई हैं।

सुबह कोर्ट पर उतरने वाले सनम पहले सेट में 1 . 4 से पीछे थे लेकिन लगातार चार गेम जीतकर उसने बढत बना ली। सनम ने क्रासकोर्ट पर बेहतरीन विनर लगाये और खराब शुरूआत के बावजूद दमदार वापसी की।

वहीं 190वीं रैंकिंग वाले चुंग ने दबाव में आकर सहज गलतियां करनी शुरू कर दी। दूसरे सेट में वह कहीं ठहर नहीं सके। सनम अब कांस्य पदक से महज एक जीत दूर हैं।