टीम इंडिया के लिए अगले तीन महीने अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाले हैं। इस दौरान एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप होना है। मेन इन ब्लू लंबे समय से मल्टी नेशन ट्रॉफी जीतने से वंचित है। ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ये मेगा टूर्नामेंट अपने नाम करना चाहेगी। हालांकि, टीम के लिए दोनों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज में टीम के प्रदर्शन को देखकर कम से कम ऐसा कहा जा सकता है। टीम के लिए सबसे बड़ी परेशानी मिडिल ऑर्डर है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अनफिट चल रहे हैं। वहीं संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर अभी बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में ट्रेंनिंग कर रहे हैं। दोनों एशिया कप और वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं इसे लेकर सवाल है। दोनों फिट भी हो जाते हैं तो टीम की परेशानी खत्म नहीं होगी, क्योंकि लंबे समय से मैदान से दूर हैं। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने मिडिल ऑर्डर में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव को आजमाया है। इसके अलावा हार्दिक पांड्या पहले से ही मिडिल ऑर्डर का हिस्सा हैं।
सूर्यकुमार यादव का वनडे में अच्छा प्रदर्शन नहीं
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस के अलावा संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव की फॉर्म चिंता का विषय है। हार्दिक पांड्या का भी बल्ला नहीं चल रहा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने टी20 में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वनडे में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। 3 मैचों में उन्होंने 78 रन बनाए। वहीं 5 टी20 मैचों की 4 पारियों में 41.50 के औसत से 166 रन बनाए।
संजू सैमसन और हार्दिक पांड्या की फॉर्म खराब
संजू सैमसन को वनडे और टी20 सीरीज दोनों में खेलने का मौका मिला, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सैमसन ने 2 वनडे मैचों में 60 रन बनाए। वहीं 5 टी20 मैचों मे सिर्फ 32 रन बनाए। वनडे और टी20 दोनों मिलाकर वह सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए। हार्दिक पांड्या के बल्ले से रन न निकलना भी टीम के लिए सिरदर्दी है। हार्दिक पांड्या ने 3 वनडे में 82 रन बनाए। वहीं 5 टी20 मैचों की 4 पारियों में उन्होंने 77 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 25.67 का रहा।