IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने दुबई में पाकिस्तान के परखच्चे उड़ा दिए और इस टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। मैच के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ तौर पर कहा कि हम पहलगाम के पीड़ितों के साथ खड़े हैं और ये जीत देश को समर्पित है।
क्रिकेट के जरिए एक बार फिर से भारत ने पूरी दुनिया को ये संदेश दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमारी मजबूरी थी, लेकिन हम आंतकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे और दुश्मन देश को गले लगाने की भूल किसी भी स्थिति में नहीं की जाएगी। इस मैच में भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूरी तरह से पाकिस्तानी खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया। वो मैदान पर आए, खेले और बिना कोई कंट्रोवर्सी किए चले गए।
भारत पर नहीं लगेगा कोई फाइन
अब भारतीय टीम का ये व्यवहार पाकिस्तान को सही नहीं लग रहा और इसकी शिकायत भी की गई। पाकिस्तान टीम के मैनेजर ने मैच रफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवा दी और कहा गया है कि उन्होंने दोनों देशों के कप्तानों को हाथ नहीं मिलाने का अनुरोध किया था। अब सवाल ये है कि क्या इस शिकायत के बाद भारत पर किसी तरह का जुर्माना लगेगा तो इसका जवाब है नहीं।
ICC या ACC के किसी भी रूल बुक में नहीं लिखा है कि अगर किसी टीम का खिलाड़ी अन्य टीम के खिलाड़ी के साथ हाथ नहीं मिलाता है तो उस पर कोई जुर्माना लगाया जाएगा। हाथ मिलाना कोई नियम नहीं है बल्कि इसे सिर्फ खेल भावना को रूप में देखा जाता है। यही वजह है कि मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। अगर कोई किसी से हाथ नहीं मिलाता है को इसे सिर्फ खेल भावना के विपरित माना जा सकता है इससे ज्यादा कुछ नहीं।