Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के 10वें मुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने अजय जडेजा से बात करते हुए टीम की रणनीति पर गंभीर सवाल उठा दिए और साफ तौर पर कहा कि उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों हो रहा है। वकार ने जो बातें कही उससे साफ जाहिर हुआ कि वो इस टीम से कितने खफा हैं।
मन करता है दीवार से खुद को टकरा लूं
सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर पाकिस्तान और यूएई के बीच मैच शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने वकार यूनिस से बात करते हुए पूछा कि हमने हमेशा ही देखा है कि तेज गेंदबाजी पाकिस्तान की ताकत रही है और ये टीम अपने तेज गेंदबाजों के लिए मशहूर रही है, लेकिन इन दिनों टी20 प्रारूप में दिख रहा है कि पाकिस्तान की टीम से तेज गेंदबाज गायब हैं। वहीं पाकिस्तान की तरफ से दूसरे ओवर में ही स्पिनर गेंद थाम लेते हैं तो आप इसे किस तरह से देखते हैं।
वकार यूनिस ने इस सवाल का जबाव देते हुए साफ तौर पर कहा कि जब वो नई गेंद से दूसरे ही ओवर में सैम अयूब को गेंद फेंकते हुए देखते हैं तो मन करता है कि दीवार पर अपना सिर मार लूं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ताकत तेज गेंदबाजी रही है, लेकिन ये किस तरह की रणनीति है कि दूसरे ओवर में ही स्पिनर गेंद थाम लेते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की क्रिकेट देखकर उन्हें तकलीफ तो होती ही है और मुझे लगता है कि इस सोच में बदलाव की जरूरत भी है।
वकार यूनिस ने जब दीवार से खुद को टक्कर मारने की बात कही तो अजय जडेजा ने उनसे मजाक के अंदाज में कहा कि आपकी जो सोच है वो सही है, लेकिन ध्यान रखना आप खुद को दीवार से टक्कर मत मारना। वहीं इन दोनों की बातों के बीच एंकर गौरव कपूर ने हंसते हुए कहा कि आप दीवार पर सिर मत मारना नहीं तो दीवार टूट जाएगी और फिर सभी हंसने लगते हैं।