Virat Kohli Emotional Post on MS Dhoni: एशिया कप 2022 में रविवार को दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ मैच से विराट कोहली क्रिकेट के मैदान पर एक महीने से ज्यादा समय बाद वापसी करेंगे। उन्होंने ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह नेट्स में बल्लेबाजी करते देखे गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुरुवार को टीम इंंडिया के पूर्व कप्तान और महान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को लेकर सोशल मीडिया एक भावुक पोस्ट किया। यह पोस्ट काफी वायरल हो रही है और लोग इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं।
उन्होंने लिखा, “इस आदमी का भरोसेमंद डिप्टी (उपकप्तान) बनना मेरे करियर का सबसे सुखद और रोमांचक दौर था। हमारी साझेदारी हमेशा मेरे लिए खास रहेगी। 7+18।” विराट ने धोनी के साथ फोटो शेयर की है। फोटो 2016 टी-20 वर्ल्ड कप की है, जिसमें दोनों बल्लेबाजी कर रहे है। विराट अपना बल्ला उठाकर दर्शकों का अभिवादन कर रहे हैं। वहीं धोनी को फोटो पीछे से दिखाई दे रही है। इसमें जर्सी का नंबर 7 दिखाई दे रहा है। विराट ने अपने पोस्ट में धोनी और अपनी जर्सी का नंबर शेयर किया है।
विराट के पोस्ट पर आए तरह-तरह के कमेंट
विराट के इस पोस्ट पर तरह तरह के कमेंट आ रहे हैं। लोग कयास लगा रहे हैं कि विराट ने अचानक ऐसा पोस्ट कर रहे हैं। क्या वह रिटायरमेंट ले रहे हैं। किसी ने कहा है कि ऐसे पोस्ट करके डराएं नहीं। कई लोग 7+18 लिखने का मतलब भी बता रहे हैं। किसी ने लिखा है कि धोनी से गुडलक मैसेज का फोन कॉल आया है। किसी ने लिखा कि पोस्ट यह बताने के लिए था कि वह धोनी को कितना मिस करते हैं।
2016 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मैच की है फोटो
2014 में धोनी के संन्यास के बाद कोहली ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली। इससे पहले वह लंबे समय तक टीम के उपकप्तान रहे। 2017 में धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने के बाद वह सभी प्रारूपों में कप्तान बने। कोहली और धोनी की जोड़ी ने टीम इंडिया को कई मैचों में जीत दिलाई। बता दें कि सोशल मीडिया पर शेयर की गई तस्वीर मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 के टी20 विश्व कप सेमीफाइनल मैच की है, जिसमें कोहली ने 51 गेंदों में नाबाद 82 रन बनाकर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाई थी।
कोहली का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच
पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को होने वाला मैच कोहली का 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होगा। अच्छा प्रदर्शन करके यह महान बल्लेबाज इस अवसर को खास बनाना चाहेगा। लंबे समय से वह फॉर्म में नहीं हैं और इसके कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। स्टार भारतीय बल्लेबाज ने नवंबर 2019 के बाद से इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक नहीं बनाया है और अब सबसे छोटे प्रारूप में उनकी जगह पर सवाल उठाए जा रहे हैं।