ASIA CUP 2022, BATTING AND BOWLING RECORDS: भारतीय क्रिकेट टीम भले ही एशिया कप 2022 के फाइनल में नहीं पहुंच पाई हो, लेकिन सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में टीम इंडिया के खिलाड़ी (विराट कोहली और भुवनेश्वर कुमार) ही शीर्ष पर हैं। यही नहीं, सर्वोच्च स्कोर, बेस्ट बॉलिंग, बेस्ट बैटिंग एवरेज, बेस्ट बॉलिंग एवरेज, सबसे ज्यादा अर्धशतक, सबसे ज्यादा चौके, एक पारी में 5 विकेट लेने और बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट के मामले में भारतीय खिलाड़ियों के ही नाम दर्ज हैं।
एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली अभी शीर्ष पर हैं। हालांकि, उनका यह रिकॉर्ड 11 सितंबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले फाइनल मैच के दौरान टूट सकता है। विराट कोहली ने एशिया कप (ASIA CUP) 2022 में 5 मैच की 5 पारियों में 92.00 के औसत और 147.59 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए। इस मामले में दूसरे नंबर पर मोहम्मद रिजवान हैं।
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने एशिया कप 2022 में अब तक 5 मैच की 5 पारियों में 56.50 के औसत और 118.95 के स्ट्राइक रेट से 226 रन बनाए हैं। रिजवान यदि श्रीलंका के खिलाफ मैच में 51 रन बना लेते हैं तो वह विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे। हालांकि, यह इतना आसान भी नहीं है।
विराट कोहली के नाम हाइएस्ट स्कोर (122 रन), बेस्ट बैटिंग एवरेज (92.00 रन) और सबसे ज्यादा चौके (20) लगाने का भी रिकॉर्ड है। वह सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में भी मोहम्मद रिजवान, श्रीलंका के पथुम निसांका और कुसल मेंडिस के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं। चारों ने 2-2 अर्धशतक लगाए हैं। विराट कोहली ने ही टूर्नामेंट का इकलौता शतक लगाया है।
टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार शीर्ष पर हैं। उन्होंने 5 मैच में 10.45 के औसत से 11 विकेट लिए हैं। इस मामले में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज हैं। नवाज ने 5 मैच में 13.38 के औसत से 8 विकेट लिए हैं।
टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलिंग एवरेज (10.45), बेस्ट बॉलिंग (4 रन देकर 5 विकेट), बेस्ट बॉलिंग स्ट्राइक रेट (10.36) के मामले में भी भुवनेश्वर कुमार पहले नंबर पर हैं। टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक गेंदबाज ने ही एक मैच में 5 विकेट लिए। यह रिकॉर्ड भी भुवनेश्वर कुमार के नाम है।