IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ भारत एशिया कप में रविवार को मैच खेलने वाला है और सलमान आगा की टीम के कुछ खिलाड़ी जाहिर तौर पर भारतीय टीम को परेशान कर सकते हैं। पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो इस टीम में फखर जमान जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं तो वहीं मोहम्मद हारिस जैसे आक्रामक बैटर भी हैं। ये दोनों टीम इंडिया के लिए चुनौती बन सकते हैं।
मोहम्मद हारिस ने ओमान के खिलाफ 66 रन की तेज पारी खेली थी तो वहीं फखर जमान ने भी ओमान के खिलाफ नाबाद 23 रन की पारी खेली थी और उनका अनुभव उनकी बल्लेबाजी में साफ तौर से नजर आया था। ये दोनों पाकिस्तानी बल्लेबाजी की जान हैं और अगर ये दोनों चल गए तो पाकिस्तान भारत के खिलाफ बड़ा स्कोर बना सकता है।
हारिस को वरुण जबकि फखर को कुलदीप करेंगे आउट
इसमें कोई शक नहीं है कि हारिस और फखर टीम इंडिया के निशान पर होंगे, लेकिन इन दोनों को कौन आउट कर सकता है इसको लेकर टीम इंडिया के पूर्व ओपनर श्रीकांत ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि मोहम्मद हासिल ने ओमान के खिलाफ रन बनाए, लेकिन उनकी उनकी हिटिंग रेंज सिर्फ स्क्वायर लेग और मिड-विकेट तक ही सीमित है। भारत के खिलाफ हारिस वरुण चक्रवर्ती के गेंद पर छक्का मारेंगे और फिर आउट हो जाएंगे।
श्रीकांत ने फखर जमान के बारे में भी बात की और कहा कि हारिस की तरह से ही फखर जमान भी आउट होंगे और उन्हें कुलदीप यादव अपना शिकार बनाएंगे। श्रीकांत ने भारतीय बैटिंग लाइनअप के बारे में कहा कि ये एक अलग स्तर का है। शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी का लेवल बिल्कुल अलग है और बल्लेबाजी की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कोई तुलना ही नहीं है।