एशिया कप ट्रॉफी को लेकर गतिरोध अभी भी बना हुआ है। ट्रॉफी अभी तक चैंपियन भारतीय टीम को नहीं मिली है। एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख मोहसिन नकवी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नए पत्र के बावजूद ट्रॉफी देने से इन्कार कर दिया है। वह ट्रॉफी देने की अपनी जिद पर अड़े हुए हैं। बीसीसीआई के अफगानिस्तान और श्रीलंका के बोर्ड का समर्थन प्राप्त है।
एसीसी के एक शीर्ष सूत्र ने पीटीआई को बताया कि नकवी ने जोर देकर कहा है कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई स्थित एसीसी के मुख्यालय में उनसे ट्रॉफी ले ले, लेकिन भारतीय बोर्ड ने इस रुख को अस्वीकार कर दिया है। बीसीसीआई अगले महीने आईसीसी की बैठक में इस मुद्दे को उठाएगा।
World Cup: एक जगह के लिए चार टीमें दावेदार, भारत की स्थिति मजबूत; ये है सेमीफाइनल का पूरा गणित
बीसीसीआई ने नकवी से ट्रॉफी लेने से किया मना
एसीसी सूत्र ने कहा, “बीसीसीआई सचिव, बीसीसीआई के एसीसी प्रतिनिधि राजीव शुक्ला और श्रीलंका क्रिकेट और अफगानिस्तान सहित अन्य सदस्य बोर्डों के प्रतिनिधियों ने पिछले हफ्ते एसीसी अध्यक्ष को भारत को ट्रॉफी सौंपने के लिए पत्र लिखा था। उनका जवाब था कि बीसीसीआई से कोई दुबई आकर उनसे ट्रॉफी ले जाए। इसलिए यह मामला अभी तक आगे नहीं बढ़ा है। बीसीसीआई ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है कि वह उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेगा। इसलिए इस मामले पर आईसीसी की बैठक में फैसला होने की पूरी संभावना है।
भारतीय टीम ने नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इनकार
आईसीसी के अध्यक्ष बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह हैं। एशिया कप ट्रॉफी एसीसी मुख्यालय में है क्योंकि भारतीय टीम ने पुरस्कार वितरण समारोह में इसे नकवी से लेने से इनकार कर दिया था। वह ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए थे।। नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष और अपने देश के गृह मंत्री भी हैं। पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के सम्मान में भारतीयों ने पूरे एशिया कप के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। तीन हफ्तों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें हर रविवार को एक-दूसरे से भिड़ीं।