IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में होने वाले लीग मैच में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव को ऊपर सबकी नजर रहने वाली है और इसका वजह भी खास है। इसमें कोई शक नहीं है कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या का बल्ला अब तक खामोश ही रहा है।
पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार ने बनाए हैं 64 रन
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में सूर्यकुमार यादव रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए हैं और ये हम नहीं उनके आंकड़े कह रहे हैं। अब सूर्यकुमार यादव के पास अपनी इज्जत को बचाने का दमदार और शानदार मौका है और जाहिर है वो इस टीम के खिलाफ इस बार अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे।
सूर्यकुमार यादव किस किस्म के बल्लेबाज हैं ये कहने की जरूरत नहीं है। अगर वो चल निकले तो किसी भी टीम के गेंदबाजों पर कहर बन सकते हैं, लेकिन इस बार बारी पाकिस्तान की है और उनके पास हीरो बनने का मौका भी है। दुबई में भारतीय क्रिकेट फैंस तो यही चाहेंगे कि सूर्यकुमार पाकिस्तानी गेंदबाजों की बैंड बजा दें और अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेलेंगे।
सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी20आई इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में 5 मैच खेल चुके हैं, लेकिन इन मैचों में वो रन के लिए तरसते हुए नजर आए हैं। इन 5 मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ सूर्यकुमार ने सिर्फ 12.80 की औसत से 64 रन बनाए हैं। इस टीम के खिलाफ उनका बेस्ट स्कोर महज 18 रन है। उन्होंने इन 5 मैचों में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाएं।