Asia Cup 2023: अक्टूबर-नवंबर में विश्व कप शुरू होने में 100 दिन से भी कम समय हैं। ऐसे में भारत को अपनी पहली पसंद के तीन खिलाड़ियों यानी जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की फिटनेस के बारे में कुछ सकारात्मक संकेत मिले हैं। ये तीनों चोटिल हैं और वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में पुनर्वास के दौर से गुजर रहे हैं।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, यदि इन खिलाड़ियों की रिकवरी योजनानुसार होती है तो जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल सितंबर में होने वाले एशिया कप में चयन के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, श्रेयस अय्यर अब तक ठीक नहीं हुए हैं। टीम इंडिया मैनेजमेंट उनके कवर के रूप में संजू सैमसन और सूर्यकुमार यादव के नाम पर विचार कर रहा है।

अभी फिजिकल ट्रेनिंग पर जोर दे रहे केएल राहुल

मई में आईपीएल के बीच में दाहिनी जांघ में चोट लगने के बाद सर्जरी कराने वाले केएल राहुल फिलहाल अपनी फिजिकल ट्रेनिंग पर जोर दे रहे हैं। केएल राहुल वनडे टीम में पांचवें नंबर पर भारत के बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। उन्हें विश्व कप के लिए पहली पसंद के विकेटकीपर के रूप में देखा जा रहा है। यदि उनकी समय पर रिकवरी होती है तो वह जुलाई के मध्य तक अपनी स्किल बेस्ड ट्रेनिंग फिर से शुरू करेंगे।

KL RAHUL: आयरलैंड के खिलाफ कर सकते हैं वापसी

इस बात की प्रबल संभावना है कि 31 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज आयरलैंड के खिलाफ 18 अगस्त से शुरू होने वाले और 23 को समाप्त होने वाले टी20 इंटरनेशनल मैच के लिए भी उपलब्ध हो सकते हैं। हालांकि, बुमराह की तरह भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उनकी वापसी की कोई तारीख तय नहीं की है, क्योंकि प्राथमिकता विश्व कप है, जो अक्टूबर-नवंबर में होना है।

एकमात्र अनिश्चितता श्रेयस अय्यर को लेकर है। उनकी अप्रैल 2023 में लंदन में पीठ की सर्जरी हुई थी। वह इन दोनों के साथ एनसीए में प्रशिक्षण ले रहे हैं। मध्यक्रम के बल्लेबाज वर्तमान में अकादमी में फिजियोथेरेपी से गुजर रहे हैं। पता चला है कि उन्हें अपनी स्किल बेस्ड ट्रेनिंग शुरू करने में कुछ सप्ताह लग सकते हैं। 28 साल के श्रेयस अय्यर को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में खेलने से भी चूक गए।

अय्यर की जगह सैमसन और सूर्यकुमार के नाम पर हो रहा विचार

चूंकि अभी एशिया कप में उनके खेलने की गारंटी नहीं है, इसलिए बीसीसीआई अब सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन को उनके विकल्प के रूप में देख रहा है। श्रेयस अय्यर वनडे सेट-अप का हिस्सा होने के बावजूद टी20 इंटरनेशनल में अपने प्रभाव को दोहराने में सक्षम नहीं रहे हैं। यही कारण है कि संजू सैमसन की चयनकर्ताओं की विश्व कप योजना में वापसी हो गई है।