Asia Cup 2025 Final, India vs Pakistan: एशिया कप 2025 में भारतीय कप्तान सूर्यकुमार का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। सूर्यकुमार का खराब फॉर्म सबसे ज्यादा तब अखरा जब उन्होंने फाइनल मैच में भी पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बनाया। फाइनल मैच में सूर्या को शाहीन अफरीदी ने एक रन के स्कोर पर सलमान आगा के हाथों कैच आउट करवा दिया।
फाइनल में सिर्फ एक रन पर आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने एक बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सूर्या ने टी20 फाइनल में वो काम कर दिया जो इससे पहले किसी भी भारतीय कप्तान ने नहीं किया था। वो टी20 फाइनल में भारत की तरफ से सबसे कम स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए।
सूर्यकुमार के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाम पर पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक रन पर आउट होते ही ये शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करा लिया। वो अब भारत की तरफ से टी20 फाइनल में सबसे कम स्कोर बनाने वाले कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए साथ ही सबसे कम स्कोर बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान भी बने। इससे पहले किसी टी20 फाइनल में भारत के लिए सबसे कम स्कोर बनाने वाले कप्तान एमएस धोनी थे जिन्होंने साल 2014 टी20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ 4 रन की पारी खेली थी। सूर्यकुमार अब धोनी से भी आगे निकल गए।
T20 फाइनल में भारत के लिए सबसे कम स्कोर बनाने वाले कप्तान
56 रन – रोहित शर्मा बनाम बांग्लादेश, निदहास ट्रॉफी 2018
20* रन – एमएस धोनी बनाम बांग्लादेश, टी20 एशिया कप 2016
9 रन – रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका, टी20 विश्व कप 2024
6 रन – एमएस धोनी बनाम पाकिस्तान, टी20 विश्व कप 2007
4* रन – एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, टी20 विश्व कप 2014
1 रन – सूर्यकुमार यादव बनाम पाकिस्तान, टी20 एशिया कप 2025