Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 के लीग मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली 7 विकेट से जीत के बाद जो बातें कही थी उसे लेकर पीसीबी ने आईसीसी से उनके खिलाफ शिकायत की थी। इसके बाद आईसीसी ने इस मामले की जांच मैच रेफरी रिची रिचर्डसन को सौंप दी थी।
ICC की सुनवाई में शामिल हुए सूर्यकुमार यादव
रिची रिचर्डसन ने इस मामले में सुनवाई का आयोजन किया जिसमें भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ बीसीसीआई के सीईओ हेमंग अमीन और क्रिकेट ऑपरेशन मैनेजर सुमित मल्लपुर्कर भी उनके साथ थे। इस सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव को आधिकारिक रूप से चेतावनी दी गई और इसके बाद भारतीय कप्तान पर जुर्माना लगाया जा सकता है या फिर उन पर डिमेरिट पॉइंट लग सकता है।
इस मामले में या तो वार्निंग दी जाती है या 15 फीसदी मैच फीस कटती है या एक डिमेरिट अंक दिया जाता है। यानी इस मामले पर सूर्यकुमार पर किसी भी तरह का कोई बैन नहीं लगाया जाएगा। इस पर फैसला अभी बाकी है, लेकिन माना जा रहा है कि सूर्या को चेतावनी देकर छोड़ा जा सकता है।
आपको बता दें कि भारत ने लीग मैच में पाकिस्तान को हराया था और इसके बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस जीत को पहलगाम में मारे गए लोगों के परिजनों और आर्म्ड फोर्स को समर्पित किया था। वहीं भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से भी इनकार कर दिया था। पाकिस्तान ने इसके खेल भावना के विपरीत बताया था और सूर्यकुमार की शिकायत आईसीसी से की थी।