एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की ऐलान के बाद पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि वह चाहते हैं कि भारत के तेज गेंदबाज क्रिकेट के लिए फिट हों ना कि जिम के लिए फिट हों। गावस्कर ने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की चयन के बाद कई मसलों पर बात की और उन्होंने उन गेंदबाजों को लेकर भी चर्चा की जिन्होंने चोट के बाद टीम में वापसी की।

वजन उठाने से चोटिल हो रहे हैं भारतीय गेंदबाज

सुनील गावस्कर ने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा कि भारत के गेंदबाज जिन चोटों से जूझ रहे हैं वह शायद जिम में वजन उठाने की वजह से हो रही है। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों ने लंबे समय के बाद एशिया कप की टीम में वापसी की है। बुमराज जहां 11 महीनों के लिए मैदान से बाहर थे तो वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने भी लंबे समय तक टीम के लिए नहीं खेला था। बुमराह की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हो गया था और इसके लिए उन्हें सर्जरी तक करवानी पड़ी थी। प्रसिद्ध कृष्णा की भी इंजरी गंभीर थी और क्रिकेट मैदान पर लौटने से पहले इस पर सावधानी पूर्वक ध्यान देने की जरूरत थी।

गावस्कर ने कहा कि अगर आप इन सभी गेंदबाजों की इंजरी को देखें तो पाएंगे कि इस तरह से चोट तब होती है जब आप वजन उठाने की कोशिश कर रहे होते हैं। मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं और मैं गलत भी हो सकता हूं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि यह गेंदबाज जरूरत से ज्यादा वजन उठाने की कोशिश कर रहे हैं। गावस्कर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि इससे आपके क्रिकेट को मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजी में ऐसा नहीं होता था और पहले गेंदबाजों को पीठ में इतनी चोटें नहीं लगती थी।

गावस्कर ने कहा कि मेरा मानना है कि क्रिकेट फिटनेस अधिक महत्वपूर्ण है और मुझे लगता है कि चयन समिति के अध्यक्ष होने के नाते अजीत अगरकर इस बात पर प्रकाश डालने में जरूर सक्षम होंगे कि बॉयो-मैकेनिक्स विशेषज्ञ अभी फ्रेंचाइजी में क्या कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आपको क्रिकेट के लिए फिट होना होगा। सवाल यह नहीं है कि आप ट्रेडमिल पर कितने मील दौड़ते हैं, सवाल यह है कि आप गेंद के साथ कितने मील दौड़ते हैं। आपको बता दें कि भारत को एशिया कप 2023 में अपना पहला मैच 2 सितंबर यानी शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है।

एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (बैकअप विकेटकीपर)।