एशिया कप 2023 के सुपर फोर मैच में भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 121 रन की अच्छी पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत तक नहीं ले जा पाए। शुभमन गिल का एशिया कप टूर्नामेंट में यह पहला शतक था जबकि उनके वनडे करियर का 5वां शतक था। एशिया कप में किसी भी भारतीय के द्वारा लगाया गया यह दूसरा शतक था जब टीम को हार मिली। इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने एशिया कप में शतक (2012 में) लगाया था और भारतीय टीम को हार मिली थी। गिल ने अपनी इस पारी के बाद एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया और बाबर आजम, हाशिम अमला जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया।

श्रेयस अय्यर ने बाबर आजम और हाशिम अमला को पीछे छोड़ा

शुभमन गिल भारत के लिए इन दिनों बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1500 रन बनाने वाले वह दुनिया के पहले बल्लेबाज 121 रन की पारी खेलने के बाद बने। इसके अलावा शुभमन गिल वनडे क्रिकेट इतिहास में पहली 32 पारियां खेलने के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए। गिल ने अपने वनडे करियर की पहली 32वीं पारी में 1712 रन बनाए हैं।

गिल से पहले वनडे क्रिकेट की पहली 32 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हाशिम अमला के नाम पर दर्ज था जिन्होंने 1650 रन बनाए थे जबकि बाबर आजम ने 32 पारियों में 1558 रन बनाने में सफलता हासिल की थी। श्रेयस अय्यर ने पहली 32 वनडे पारियों में 1428 रन बनाए थे। श्रेयस अय्यर ने पहली 32 वनडे पारियों में 1712 रन 63.41 की औसत से बनाए हैं जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।

वनडे की पहली 32 पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

शुभमन गिल- 1712 रन
हाशिम अमला- 1650 रन
बाबर आजम- 1558 रन
रयान टेन डोशेट- 1541 रन
जोनाथन ट्रॉट- 1510 रन
इमाम-उल-हक- 1493 रन
श्रेयस अय्यर- 1428 रन